Eminent advocate प्रतिष्ठित अधिवक्ता चित्रंजय सिंह पटेल ने नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाया अपना जन्म दिवस

Eminent advocate

Eminent advocate प्रतिष्ठित अधिवक्ता चित्रंजय सिंह पटेल ने नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाया अपना जन्म दिवस

Eminent advocate सक्ती। दिव्यांग सेवा ही साक्षात प्रभु सेवा है इस बात को आत्मसात कर नगर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता चित्रंजय सिंह पटेल ने आज अपना जन्म दिवस दृष्टि बाधित विद्यालय में नेत्रहीन बच्चों के साथ सपरिवार व शुभ चिंतकों के साथ मनाया।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Eminent advocate इस अवसर पर चित्रंजय ने सर्वप्रथम दिव्यांग बच्चों को केक खिलाया फिर उपस्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सक्ती के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति कुंज सक्ती की संचालिका ब्रह्माकुमारी तुलसी दीदी,

Eminent advocate भागवत प्रवाह अध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के संयोजक आचार्य देवकृष्ण महाराज, चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति के संयोजक श्याम अग्रवाल, जिला पत्रकार संघ के सचिव तपेश शर्मा, जिला अधिवक्ता संघ सक्ती के सचिव उदय वर्मा, दृष्टि बाधित विद्यालय के प्रबंधक भोला आदिले के साथ काफी संख्या में उपस्थित भाई बहनों ने चितरंजय पटेल को शुभकामनाएं दी।

तदपश्चात श्रीमती पद्मिनी चितरंजय पटेल अपने हाथों से दिव्यांग बच्चों को श्रद्धा समर्पण के साथ भोजन कराया। आज बच्चों की खुशी व उत्साह के साथ भोजन ग्रहण करते देखकर अद्भुत खुशी व शांति महसूस हो रहा था।

Khairagarh College खैरागढ़ कालेज में रैगिंग रोकथाम समिति गठन एवं कार्यशाला
इस संबध में चितरंजय ने बताया कि वे प्रतिवर्ष अपना जन्म मंदिरों, आध्यात्मिक संस्थाओं अथवा बच्चों के बीच मनाते आ रहे हैं जिससे पूरा परिवार प्रसन्न रहता है और भोजन सुबह से पूरा परिवार मिलकर ही बनाते हैं।

आज विभिन्न मंदिरों के दर्शन के साथ शाम सुरक्षित स्थान में वृक्षारोपण भी किया जावेगा।उन्होंने शुभ चिंतकों के द्वारा मिले शुभकामना संदेश के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU