Careful hot सावधान हॉट बाजारों में मोबाइल चोरो का बेखौफ करतब

Careful hot

Careful hot  सावधान हॉट बाजारों में मोबाइल चोरो का बेखौफ करतब

Careful hot
Careful hot सावधान हॉट बाजारों में मोबाइल चोरो का बेखौफ करतब

Careful hot  चांपा ! चांपा के लगभग सभी हाट बाजारों में नाबालिक मोबाइल चोर गिरोह का जबरदस्त खौफ देखते ही बन रहा है छोटे बड़े महिला पुरुष किसी के भी नजर से पलक झपकते ही मासूम से दिखने वाले मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य जोकि नाबालिक होते हुए भी इतने शातिर और चलाक बनकर लोगों पर शांति से टूट पड रहे हैं कि लोगों की इसका अंदाजा तक नहीं हो रहा कि उनके पास में रखे हुए बेशकीमती मोबाइल को उड़ा दिया गया है।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Careful hot हम अपने बैनर आज की जनधारणा अखबार के माध्यम से आप को सतर्क कर देना चाहते हैं कि चांपा सहित कोटा डबरी सब्जी मंडी भोजपुर कुरदा सहित अनगिनत सब्जी बाजारों में इन दिनों जमकर नाबालिक मोबाइल चोर गिरोह का जबरदस्त आतंक फैला हुआ है हम सबके बीच मासूम से दिखाई पड़ने वाले कौन बच्चा मोबाइल को उड़ा ले जाए इसका आपको तनिक भी अंदाजा नहीं होगा पर ऐसा ही हो रहा है !

Careful hot सप्ताहिक अथवा रोज लगने वाले सभी बाजारों में इन नाबालिग मासूम से दिखने वाले बच्चों का इस कदर आम लोगों के साथ घुलना मिलना है कि किसी को कोई रति भर भी अंदाजा नहीं होता है कि वह बच्चा आपके आसपास मंडरा रहा है और पलक झपकते पल में मोबाइल को उड़ाने का कुबत रखता है, यह पहला दफा नहीं है !

Careful hot इसके पहले भी कई मर्तबा इन बच्चों के द्वारा मोबाइल चोरी करने का शातिरानाअंदाज अनगिनत लोगों पर आजमाया जा चुका है विशेषकर चांपा सब्जी मंडी कोटा डबरी सप्ताहिक सब्जी मंडी कुर्दा तथा इसी प्रकार भोजपुर में लगने वाले सब्जी मंडी में इन लोगों का इस कदर आतंक मचा हुआ है कि लोग मोबाइल को साथ ले जाकर पछताने के बजाय घर में रखना अब जरूरी समझने लगे हैं !

हम आपको इस संदर्भ आप तक जानकारी प्रेषित करना चाहते हैं कि बेहतर होगा आप इन हाट बाजारों में जाने के पहले अपने घर में मोबाइल को रखना ना भूले अन्यथा कभी भी किसी भी पल आपका मोबाइल को इन मासूम से दिखाई देने वाले बच्चे उड़ा ले जाने में सक्षम है कानून की जानकारों की माने तो 12 वर्ष से कम के बच्चे यदि किसी अपराध में संलिप्त पाए जाते हैं तो उन पर भारतीय दंड संहिता के अनुसार किसी भी धारा के तहत मामला दर्ज कर जेल दाखिल नहीं कराया जा सकता बल्कि ऐसे बच्चे जब पकड़ में आते हैं तो उन्हें घुमंतू बच्चे पाए जाने के नाम पर जांजगीर स्थित संबंधित संस्थान में पहुंचा दिया जाता है !

Eminent advocate प्रतिष्ठित अधिवक्ता चित्रंजय सिंह पटेल ने नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाया अपना जन्म दिवस

इनके खिलाफ कोई भी कार्यवाही करना संभव नहीं है इसलिए अच्छा होगा आप अपने बेशकीमती मोबाइल घर पर ही छोड़कर जाएं,हाट बाजार लेकर जाने का रिस्क ना लें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU