Khairagarh College खैरागढ़ कालेज में रैगिंग रोकथाम समिति गठन एवं कार्यशाला

Khairagarh College

Khairagarh College खैरागढ़ कालेज में रैगिंग रोकथाम समिति गठन एवं कार्यशाला

Khairagarh College
Khairagarh College खैरागढ़ कालेज में रैगिंग रोकथाम समिति गठन एवं कार्यशाला

Khairagarh College खैरागढ़ ! रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में रैगिंग रोकथाम समिति 2022-23 का गठन किया गया। समिति के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. डी.के. बेलेन्द्र सिविल प्रशासन से तहसीलदार खैरागढ़, पुलिस प्रशासन से थाना प्रभारी खैरागढ़, स्थानीय मीडिया के प्रतिनिधि अनुराग तुर्रे, भागवतशरण सिंह, यतेन्द्रजित सिंह, चैतेन्द्र तिवारी बंटी, खिलेन्द्र नामदेव, प्रवीण नामदेव, नितिन भांडेकर,

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Khairagarh College याहिया नियाजी, जिवेश शर्मा, नितेश जैन, निलेश यादव, दिनेश साहू, युवा गैर सरकारी प्रतिनिधि प्रदीप बोरकर, विनोद वर्मा, मनोज चेलक, प्रशांत सहारे, विमल बोरकर, जितेन्द्र यादव, किशोर सोनी, संकाय प्रतिनिधि प्रो. जी. एस. भाटिया, प्रो. जितेन्द्र साखरे, छात्रसंघ प्रभारी जे. के. वैष्णव, प्रो. रोहितलाल देवांगन,

प्रो. सुरेश आडवानी, वरिष्ठ विद्यार्थी सुनील वर्मा, उमा वर्मा, पूजा ठाकुर, मूलचंद वर्मा, प्रदीप वर्मा, नये विद्यार्थी अखिल नामदेव, रोशन सिंह ठाकुर, धनेश्वरी वर्मा, वंदना वर्मा, अमर दास कोसरे, पालक प्रतिनिधि नरेश वर्मा, दिलीप कोसरे, राजेश वर्मा, स्टाफ के सदस्य टी. के. वर्मा, गुलाबा डडसेना, टुम्मन कोसले, उर्वशी मेश्राम के साथ ही अनुशासन एवं रैगिंग रोकथाम स्क्वाड प्रभारी अधिकारी जे.के. वैष्णव छात्रसंघ प्रभारी समिति के सदस्य रहेंगे।

Khairagarh College रैगिंग रोकथाम कार्यशाला में स्क्वाड प्रभारी जे.के. वैष्णव ने रैगिंग को मानव अधिकार का उल्लंघन बताते हुए कर्नाटक शिक्षा अधिनियम 1983 की परिभाषा को प्रस्तुत करते हुए रैगिंग के निर्देशात्मक स्वरूप को विस्तारपूर्वक बताया। प्राचार्य डॉ. डी. के. बेलेन्द्र ने महाविद्यालय में आज दिनांक तक एक भी रैगिंग प्रकरण नही होने की जानकारी देते हुए छात्र/छात्राओं को अनुशासित रूप से अध्ययन करने कहा।

CG Police Officer CG पुलिस के अफसर ने लिखी माता रानी की स्तुति, देवी मां के 9 रूपों व 52 शक्तिपीठों का है वर्णन

Khairagarh College
Khairagarh College खैरागढ़ कालेज में रैगिंग रोकथाम समिति गठन एवं कार्यशाला

Khairagarh College प्रो. जी.एस.भाटिया, प्रो. जितेन्द्र साखरे, प्रो. सुरेश आडवानी ने अपने विचार प्रकट करते हुए छात्र/छात्राओं को प्रवेश आवेदन पत्र के समय रैगिंग मे भाग नहीं लेने के छात्र एवं पालक के हस्ताक्षर एवं निर्देशो का पालन करने कहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं बडी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन छात्रसंघ प्रभारी जे. के. वैष्णव ने किया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU