CG Police Officer CG पुलिस के अफसर ने लिखी माता रानी की स्तुति, देवी मां के 9 रूपों व 52 शक्तिपीठों का है वर्णन

CG Police Officer CG

रमेश गुप्ता

CG Police Officer CG पुलिस के अफसर ने लिखी माता रानी की स्तुति

CG Police Officer रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस एक ओर जहां क्राइम कंट्रोल का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर विभाग में ऐसे पुलिस अफसर भी हैं जो कुछ क्राइम से हटकर कुछ करते हैं। ऐसे ही एक अफसर है एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर। नीरज चंद्राकर सीजी पुलिस के अफसर होने के साथ ही एक बेहतरीन गीतकार भी हैं।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

CG Police Officer  नवरात्रि के अवसर पर उन्होंने देवी मां की स्तुति लिखी है, जो कि अपने आप में खास है। इन दिनों यूट्यूब में इनके द्वारा लिखें गाने को खूब पसंद किया जा रहा है l

CG Police Officer  सीजी पुलिस के एएसपी नीरज चंद्राकर की स्तुति की खासबात यह है कि इसमें माता के 9 रूपों का वर्णन तो मिलता ही है साथ ही इसमें 52 शक्तिपीठों की वृतांत भी गीत के रूप में पिरोया गया है।

CG Police Officer  नीरज चंद्राकर की इस स्तुति को यूपीएससी की तैयारी कर रहे उभरते गायक श्रेयांश चन्द्राकर ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है। देवी मां की स्तुति को शिवांश शुक्ला ने सुरबद्ध किया है।

CG Police Officer CG
CG Police Officer CG पुलिस के अफसर ने लिखी माता रानी की स्तुति, देवी मां के 9 रूपों व 52 शक्तिपीठों का है वर्णन

देवी मां की इस स्तुति को लेकर एएसपी नीरज चंद्राकर का कहना है कि इसके माध्यम से भारत के प्रसिद्ध देवी मंदिरों व छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में विराजमान देवियों की आराधना एवं स्तुति की गई।

उन्होंने कहा कि ऐसा भजन अभी तक किसी ने नहीं बनाया है। देवी मां की यह स्तुति कम समय में लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। इस भजन का फिल्मांकन छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कोरेओग्राफेर संजू टांडी ने किया है।

Cyber Crime Analysis साइबर अपराध के अत्यधिक वृद्धि चिंता का विषय… प्रदीप गुप्ता

वहीं इसकी शूटिंग दंतेश्वरी मन्दिर, चित्रकूट जलप्रपात, तीरथगढ़ जलप्रपात, कुरुद के चण्डी मन्दिर, धमतरी के अंगारमोती व बिलाइमता मन्दिर में की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU