नई दिल्ली: अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की
घोषणा कर सकता है। माना जा रहा है कि 6 अक्टूबर के बाद
राज्य में चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के बिहार दौरे से पहले राज्य सरकार को सभी तबादले और पदस्थापन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 6 अक्टूबर तक सभी ट्रांसफर-पोस्टिंग की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। यही निर्देश पुलिस महानिदेशक, विकास आयुक्त और सभी विभागों के प्रधान सचिवों को भी भेजे गए हैं।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर इस बार मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच रहने की संभावना है। सभी दल चुनाव घोषणा से पहले ही प्रचार अभियान में जुट गए हैं। 2020 के चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ रहते हुए जीत दर्ज की थी।