education department: शिक्षा विभाग के अधिकारी पर लगा बड़ा आरोप…नियम विरूद्ध बना दिया टीचर को अतिशेष

:संजय सोनी:

भानुप्रतापपुर। शिक्षा विभाग की अधिकारी के लापरवाही के चलते माध्यमिक शाला हरनपुरी विकासखंड भानुप्रतापपुर में पदस्थ चंद्रहास भास्कर विषय विज्ञान को सेटअप 1+3 होते हुए भी अतिशेष बताते हुए उनकी नवीन पदस्थापना सुकमा जिला कर दिया गया।

वही अटैच शिक्षक श्रीमती बिंदा जैन विषय कला को प्राथमिकता दिया गया। जिनकी मूल पदस्थापना जामपारा विखं भानुप्रतापपुर है। हालांकि आनन-फानन में  आदेश उपरांत अटैच शिक्षक को 16 जून 2025 को मूल संस्था माध्यमिक शाला जामपारा में वापस किया गया। अब अटैच शिक्षक के मूल पदस्थापना में आने से जामपारा मा स्कूल में सेटअप पुनः 1+4 हो गया।

 

शिक्षक चंद्रहास भास्कर ने बताया कि शिक्षा अधिकारी के द्वारा बेवजह अतिशेष बनाकर मुझे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शाला हरनपुरी में अंकालु राम खडहे विषय कला जो एचएम है।

दूसरे नम्बर पर मेरा स्थान है। तीसरे नम्बर पर बिंदा जैन विषय कला जिनकी मूल पदस्थापना जामपारा है, परिवीक्षा अवधि चौथे व पांचवे शिक्षक भूपेंद्र कुमार एवं जीत कुमार है जो गणित विषय पर आए।

कुल मिलाकर संस्था में 1+4 हो गए। नियमतः देखा जाए तो शासन के नियमानुसार मिडिल स्कूल में 1+3 होना है।

उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार अटैच शिक्षक को मूल स्थान स्थानांतरण  करते हुए ब्लाक एवं जिला शिक्षा अधिकारी को अतिशेष सूची तैयार किया जाना था,

लेकिन ऐसा नही किया गया जबकि मैं वरिष्ठता, विषय एवं संलग्नीकरण के दायरे से बाहर हूँ। वही अटैच शिक्षक को प्राथमिकता देते हुए सूची तैयार किया गया। एवं मुझे अतिशेष कर दिया गया।

अतिशेष सूची से नाम हटाने के लिए मेरे द्वारा 3 जून को डीईओ कांकेर एवं कलेक्टर  के पास लिखित आवेदन देकर सुधार करने की बात कही गई

लेकिन आज पर्यंत तक सुधार नही किया गया बल्कि संभाग स्तरीय काउंसिलिंग करते हुए संयुक्त संचालक जगदलपुर ने मेरा स्थानातरण सुकमा जिला के ब्लाक कोंटा के जगरगुंडा कर दिया।

उन्होंने बताया कि अटैच बिंदा जैन को 16 जून 2025 को वहां से रिलीफ कर दिया गया। उनके  जाने के बाद हरनपुरी स्कूल में सेटअप 1+2 हो गया है। शिक्षा अधिकारियों के द्वारा वहा भी किसी अपने को पदस्थ कर देंगे।