:विवेक मिश्रा:
राजनांदगांव: टीचर की मोटर सायकल सायकल चुराने वाले को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के सामने पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि बीते 21 जून को महिला टीचर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई और बताया कि भदोरिया चौक के नीचे ओवरब्रिज में खड़ी कर स्कूल बस में बैठकर पढ़ाने के लिये ग्राम इंदामारा गयी थी. स्कूल से छूट्टी होने के पश्चात वापस आकर देखी तो वहॉ पर इसकी मोटर सायकल नही खडी थी.
रिपोर्ट लिखने के बाद पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे 50 से अधिक सीसीटीवी फूटेज को खंगाले. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर संदेही मोती लाल वर्मा, पिता मिलन वर्मा, उम्र 29 साल निवासी शिकारी टोला, जिला खैरागढ़ को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ किया गया. जिस पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया.