ED Raid : 300 जिंदा कारतूस देखकर उड़े ED अधिकारी होश…जानें पूरा मामला

ED Raid : 300 जिंदा कारतूस देखकर उड़े ED अधिकारी होश...जानें पूरा मामला

ED Raid

 

ED Raid : नई दिल्ली। हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठीकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। इस दौरान ईडी को भारी मात्रा में दिलबाग सिंह के ठीकानों पर करारे नोट मिले हैं। इस दौरान ईडी को विदेशी हथियार के साथ 300 जिंदा कारतूस भी बदाम हुए हैं। ईडी की इस कार्रवाई के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है।

ED Raid : 300 जिंदा कारतूस देखकर उड़े ED अधिकारी होश...जानें पूरा मामला
ED Raid : 300 जिंदा कारतूस देखकर उड़े ED अधिकारी होश…जानें पूरा मामला

Dantewada News : भाजपा विधायक चैतराम अटामी ने हाईस्कूल कासोली का किया निरिक्षण

ED Raid : हरियाणा के कई जिलों में ईडी ने ताबड़तोड़ी छोपेमारी की है। इस दौरान ईडी ने INLD के नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर, कार्यालय समेत कई ​ठीकानों पर एक साथ छापेमारी की है। जिसके बाद प्रदेश के खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि दिलबाग सिंह के सहयोगी के घर 100 से अधिक शराब की बोतलें और 5 करोड़ नकद, 4/5 किलोग्राम सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं। इसके अलावा विदेश के कई संपत्तियों के बारे में भी पता चला है।

ED Raid : 300 जिंदा कारतूस देखकर उड़े ED अधिकारी होश...जानें पूरा मामला
ED Raid : 300 जिंदा कारतूस देखकर उड़े ED अधिकारी होश…जानें पूरा मामला

https://jandharaasian.com/kasdol-news/

यमुनानगर के अलावा फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, मोहाली और चंडीगढ़ में भी ईडी की टीमें छापेमारी कर रही हैं। सोनीपत में कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगी सुरेश त्यागी के घर भी ईडी की टीम पहुंची है। करनाल में बीजेपी नेता मनोज वधवा के घर ईडी ने छापेमारी की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU