:रमेश गुप्ता :
भिलाई: प्रदेश के कई जगहों में एक बार फिर से ED की टीम ने छापा मारा है.
राजधानी रायपुर, बिलासपुर समेत दुर्ग भिलाई के कई स्थानों पर
ED की अलग-अलग टीम ने दबिश दिया है. यह कार्रवाई बीज निगम में
हुए घोटालों को लेकर की गई है.

ED की एक टीम ने दुर्ग जिले के विवेकानंद कॉलोनी शांति नगर स्थित एक निवास में सुबह-सुबह ने दस्तक दी है l ED की इस दस्तक से पूरे शांति नगर में सनसनी मची हुई है.
जानकारी सुबह-सुबह लगभग 6 बजे के बीच तीन गाड़ियों में टीम ने घर में दबिश दी है l इस टीम में दो-तीन महिला अधिकारी शामिल है l जिस दौरान ED टीम आई है घर के लोग सो रहे थे l सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घर किसी किशन आदित्य विरोधियों का बताया जाता है l
