ED Raid: बीज निगम घोटाला..दुर्ग भिलाई में ED ने मारा छापा…

 ED की एक टीम ने दुर्ग जिले के विवेकानंद कॉलोनी शांति नगर स्थित एक  निवास में सुबह-सुबह ने दस्तक दी है l ED की इस दस्तक से पूरे शांति नगर में सनसनी मची हुई है.

जानकारी  सुबह-सुबह लगभग 6 बजे के बीच तीन  गाड़ियों में टीम ने घर  में दबिश दी है l इस टीम में दो-तीन महिला अधिकारी शामिल है l जिस दौरान ED टीम आई है घर के लोग सो रहे थे l सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  घर किसी किशन आदित्य विरोधियों का बताया जाता है l

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *