भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और
फिल्ममेकर–कंपोज़र पलाश मुछाल की शादी 23 नवंबर को
महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी। तैयारियां पूरी थीं, मेहमान पहुंच चुके थे,
लेकिन समारोह शुरू होने से ठीक पहले शादी को अनिश्चितकाल के लिए
स्थगित कर दिया गया। आधिकारिक तौर पर इसकी वजह परिवार के
सदस्यों की स्वास्थ्य आपात स्थिति बताई गई, लेकिन सोशल मीडिया
पर अब इस कहानी ने अलग मोड़ ले लिया है।

पहले पिता की तबीयत बिगड़ी, फिर पलाश मुछाल भी अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट्स के मुताबिक—
- पहले खबर आई कि स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को संभावित हार्ट अटैक के लक्षणों के बाद अस्पताल ले जाया गया।
- इसके अगले ही दिन पलाश मुछाल के अचानक बीमार पड़ने की सूचना आई और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
इस बीच लोगों ने नोटिस किया कि स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से सगाई की तस्वीरें और प्रपोजल वीडियो हटा दिए, जिसके बाद चर्चाएं और तेज हो गईं।
पलाश की बहन पलक मुछाल ने सोशल मीडिया पर परिवार की निजता बनाए रखने की अपील की, लेकिन इसके बाद अटकलों में और इजाफा हो गया।
कथित चैट्स वायरल—रेडिट पर स्क्रीनशॉट सामने आए
स्थिति तब और जटिल हो गई, जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर एक यूजर ने कथित चैट्स के स्क्रीनशॉट साझा किए, जिनके बारे में दावा किया गया कि ये चैट्स पलाश मुछाल और एक महिला मैरी डी कॉस्टा के बीच हुई बातचीत के हैं।
(इन चैट्स की प्रामाणिकता की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.)
स्क्रीनशॉट्स वायरल होने के बाद वह रेडिट अकाउंट डिलीट कर दिया गया, लेकिन तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से फैल गईं।

बताया जा रहा है कि कथित चैट्स मई 2025 की हैं, जिनमें—
- पलाश नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से महिला के साथ तैराकी करने
- मिलने की प्लानिंग
- और रिश्ते को लेकर पूछे गए सवालों से बचने जैसी बातें दिखाई दे रही हैं।

इसी वजह से कई सोशल मीडिया यूजर्स इन चैट्स को कथित “चीटिंग का संकेत” बताते हुए आलोचना कर रहे हैं। स्थगित हुई शादी और वायरल चैट्स ने मिलकर पूरे मामले को सोशल मीडिया पर गर्म चर्चा का विषय बना दिया है।
