Earthquake- अफगानिस्तान में फिर आया भूकंंप

Earthquake again in Afghanistan

 रिक्टर स्केल पर 5.2 की तीव्रता

 

अफगानिस्तान। अफगानिस्तान में शाम 5.53 मिनट पर फिर एक भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 आंकी गई है। इसका केन्द्र फैजाबाद से 19 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में था। इससे पहले शनिवार को भी अफगानिस्तान के हिन्दुकुश क्षेत्र में आए भूकंप के झटके राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक ये भूकंप 9.31 मिनट पर अफगानिस्तान के हिन्दुकुश इलाके में आया था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई। इस भूकंप के झटके पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में ज्यादा महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में अक्षांश पर 36.38 डिग्री उत्तर और देशांतर पर 70.77 डिग्री पूर्व में स्थित था।
भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक, धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ाती हैं या एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर होती जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है। इसी वजह से भूकंप आते हैं। अफगानिस्तान एक ऐसे क्षेत्र में स्थित है जहां कई टेक्टोनिक प्लेटें मिलती हैं, जिस वजह से यह भूकंपीय गतिविधियों के प्रति संवेदनशील है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU