Madhya Pradesh latest news : लावारिस सैकड़ों आधार कार्डों के मामले में फिलहाल मध्यप्रदेश पुलिस खाली हाथ

Madhya Pradesh latest news :

Madhya Pradesh latest news लावारिस पड़े मिले आधार कार्डों के मामले में पुलिस फिलहाल खाली हाथ

 

Madhya Pradesh latest news बड़वानी !   मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में स्थित एक कॉलोनी के मैदान में लावारिस पड़े सैकड़ों आधार कार्डों के मामले में फिलहाल पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।


सेंधवा के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कमल सिंह चौहान ने बताया कि गत 24 जुलाई को कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा कस्बे की सोनी कॉलोनी के मैदान में पाए गए आधार कार्डों के मामले में फिलहाल सफलता नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 से 2020 के बीच के उक्त आधार कार्ड सेंधवा के विभिन्न मोहल्ले में निवासरत लोगों के हैं। इस संबंध में सेंधवा के उप डाकघर को पत्र लिखा गया था, लेकिन जवाब नहीं आने पर रिमाइंडर भी प्रेषित किया गया है।


Madhya Pradesh latest news उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि मैदान में कटे-फटे, अध जले और सील्ड लिफाफे में पाए गए आधार कार्ड डाकघर से संबंधित है, इसलिए उन्हें पत्र और रिमाइंडर भेजा गया।


विवेचना अधिकारी सी एस चौहान ने बताया कि उप डाकघर ने इस मामले में उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा है।


उप डाकघर सेंधवा के तत्कालीन उप डाकपाल सचिन पाटीदार ने बताया कि आधार कार्ड पंजीकृत डाक से नहीं आते हैं और अगडनीय होते हैं, जिन्हें वितरित नहीं किए जाने पर पोस्ट ऑफिस में जमा कर दिया जाता हैं। उन्होंने बताया कि यह लोक सेवा केंद्र से भी संबंधित हो सकते हैं।


Madhya Pradesh latest news डाक विभाग बड़वानी के उप संभागीय निरीक्षक रवि पटेल ने बताया कि वह इस मामले में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जांच में कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Bihar latest news : बिहार में एक व्यक्ति की पीट- पीट कर हत्या

इस मामले में नगर पालिका सेंधवा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रिंस शर्मा ने 24 जुलाई को कार्ड पाए जाने पर पुलिस को सूचित किया था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने अगले दिन एक टीम का गठन कर मामले की जांच आरंभ कराई थी। पुलिस दल ने 24 घंटे बाद उक्त आधार कार्डों को अपने कब्जे में लेकर जांच आरंभ की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU