E Office Training… GAD ने कलेक्टरों को जारी किया शेड्यूल

रायपुर: ई ऑफिस ट्रेनिंग को लेकर जीएडी ने सभी कलेक्टरों को शेड्यूल जारी किया है। जिला कार्यालयों में ई-ऑफिस के सुचारू संचालन के लिए इसका आयोजन किया गया है.

छत्तीसगढ़ के समस्त विभागों एवं कार्यालयों में ई-ऑफिस के क्रियान्वयन किये जाने की कार्यवाही लगातार चल रही है। जिला कार्यालयों में ई-ऑफिस Onboarding प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं।

2/अतः जिला कार्यालयों में ई-ऑफिस के सुचारू संचालन के लिए संलग्न समय-सारणी अनुसार प्रशिक्षण आयोजन किया गया है, जिसमें आपके जिले के नामांकित मास्टर ट्रेनर्स, नोडल ऑफिसर एवं जिला स्तर के प्रत्येक विभाग से कम से कम 02 अधिकारी/कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

3/ प्रशिक्षण समय-सारणी के अनुसार आवश्यक हॉल का चयन कर लें, जिसमें ट्रेनिंग देने हेतु बड़ा स्क्रीन, इंटरनेट कनेक्टीविटी और साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था उपलब्ध हो।

देखें आदेश की कापी

e-office-training-at-districts-1273602