:विशाल ठाकुर:
कुरूद: नगर दशहरा उत्सव समिति द्वारा “कुरुद दशहरा महोत्सव 2025” का आयोजन किया जा रहा है।
नवरात्रि से लेकर दशहरा के दिन तक धार्मिक- सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं
रामलीला मंचन का आयोजन करने हेतु नगर सहित क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं कला प्रेमियों के लिए किया जा रहा है.

मुख्य अतिथि मुलचंद सिन्हा ने दशहरा महोत्सव की भव्यता और दिव्यता के लिए आयोजन समिति के पदाधिकारियों को बधाई दी. पत्रकार श्रवण साहु ने कहा नगर दशहरा उत्सव समिति की निरंतरता यहां की पहचान बन गया है.
महोत्सव महोत्सव दुसरे दिन छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका कविता वासनिक कृत अनुराग धारा की मनमोहक प्रस्तुति हुई.

इस अवसर पर जमाल रिज़वी पूर्व अध्यक्ष कुरूद प्रेस क्लब, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष गणेश साहु , कृपाराम सिन्हा, सदस्यगण रवि शर्मा , श्रवण साहु , दीपक साहु , चंदन शर्मा ,
मुकेश कश्यप , घनश्याम साहु , प्रदीप गंजीर , दीलिप टंडन , तुलसी साहु , महोत्सव समिति के पदाधिकारी आयोजन समिति के महासचिव भानु चन्द्राकर, कोषाध्यक्ष बसंत सिन्हा भी मौजूद थे.
