Durg SP Breaking : स्कूल में बच्ची के साथ नहीं हुआ किसी भी तरह का यौन शोषण, माहौल खराब करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई : एसपी जितेंद्र शुक्ला

Durg SP Breaking :

Durg SP Breaking :  डॉक्टरों ने यौन शोषण की घटना से किया इनकार, जांच के बाद परिजन भी संतुष्ट नजर आए

 

Durg SP Breaking :  दुर्ग !   एसपी जितेंद्र शुक्ला ने शुक्रवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि स्कूल में बच्ची के साथ किसी भी तरह का यौन शोषण नहीं हुआ है। बच्ची के स्कूल में प्रवेश करने से लेकर उसके वापस लौटने तक के सारे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए।

वहीं बच्ची के पालकों से बातचीत करके जिन डॉक्टरों ने उसका मेडिकल किया उनका भी बयान लिया गया। डॉक्टरों ने यौन शोषण की घटना से इनकार किया है। जांच के बाद परिजन भी संतुष्ट नजर आए।

कुछ लोगों के द्वारा मीडिया में यौन शोषण की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है। जिले का पुलिस अधीक्षक होने के नाते मैं इन खबरों का खंडन करता हूं। अगर जानबूझकर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की जाएगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

यह है पूरा मामला

Durg SP Breaking : दरअसल कुछ मीडिया रिपोट्र्स के मुताबित 5 जुलाई को स्कूल में पढऩे वाली एक बच्ची के साथ कथित छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस पूरे मामले की जांच की और स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन से पूरी जानकारी ली। जांच टीम में पुलिस के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग, स्कूल प्रबंधन और पीड़ित परिजन भी शामिल थे।

Crime news Today : काम कर रहे पटवारी के साथ जातिसूचक अमर्यादित भाषा का प्रयोग, मारपीट करना एवं दस्तावेज को फेंकना दंपत्ति को पड़ा भारी , पुलिस ने भेजा जेल

इस घटना के बाद जांच रिपोर्ट को लेकर स्कूल में पढ़ने वाले बाकी बच्चों के पालकों के मन में कई तरह के सवाल थे। जिसको लेकर शुक्रवार को पालकों ने एकजुट होकर प्रदर्शन कियाम।