Balodabazar news today : तहसीलदार प्रियंका देवांगन ने निभाया बेटे का फर्ज माँ को दी मुखाग्नि
Balodabazar news today : बलौदाबाजार ! बलौदाबाजार में पदस्थ तहसीलदार प्रियंका देवांगन की माँ प्रमिला तिवारी पूर्व आबकारी अधिकारी का निधन दिनांक 2/8 /2024 को LIG 439 पद्ममनाभपुर दुर्ग में हो गया ।
जिनका अंतिम संस्कार हरिनाबांधा में किया गया। पुत्र नहीं होने की दशा मे माँ का अंतिम संस्कार बेटा बनकर पुत्री प्रियंका देवांगन तहसीलदार द्वारा किया गया । तिवारी जितेंद्र देवांगन उप महाप्रबंधक की सास तथा डॉक्टर नेहल देवांगन की नानी थी । अंतिम संस्कार में समस्त तिवारी परिवार जांजगीर एवं बोदाछापर वाले एवं देवांगन परिवार उपस्थित रहे।