Cg news- दुर्ग हत्याकांड : डीएनए रिपोर्ट में रेप की पुष्टि, चाचा ही आरोपी

 

रमेश गुप्ता

भिलाई

Related News

दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म हत्या के मामले में पुलिस ने 3 संदेहियों के सैंपल डीएनए जांच के लिए भेजा गया है। सोमवार को डीएनए सैंपल रिपोर्ट आया जिसमें दुष्कर्म और हत्या के आरोप में बच्ची के चाचा का डीएनए सैंपल पाया गया है l
आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी सोमेश यादव के द्वारा पुलिस को गुमराह करता रहा है l पहले उसने बताया कि वह घर में मौजूद नहीं था काम करने गया था पुलिस द्वारा जहां का पता बताया गया था वहां जांच किया गया तो पता चला वह काम में नहीं आया था l घटना के बाद से ही पुलिस के साथ रहकर पुलिस को ही गुमराह करता रहा शक के आधार पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया l पुलिस द्वारा उसके रूम की तलाशी के दौरान कुछ सबूत भी मिले थे l आरोपी के द्वारा हत्या के बाद बच्ची की लाश को कार में रख दिया था l
एडिशनल एसपी श्री राठौर ने बताया कि एक घर में सीसीटीवी लगा हुआ था पर घर वाले सुबह 6 बजे के बाद शाम 6 बजे तक कैमरा बंद कर देते थे l जिसकी वजह से रिकॉर्डिंग नहीं हो पाया l आरोपी द्वारा वारदात को अंजाम देने के बाद बच्ची की लाश को कार में रख दिया l आरोपी को यह भी पता था कि कार का एक दरवाजा लॉक नहीं होता है l

दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के द्वारा गठित एसआईटी (SIT) टीम ने जांच शुरू कर दिया है। एसआईटी ने मृत बच्ची के पड़ोस में रहने वाले 20 लोगों का बयान दर्ज किया गया। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि एसआईटी टीम ने जांच अभी चल रही है l
मृत बच्ची के परिजन आरोपी के बचाव में उतर गए हैं। उनका कहना था कि बेवजह फसाया जा रहा है परिजनों के आरोप के बाद इस मामले में अलग ही रुख अख्तियार कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन किया तथा जांच के लिए डीएनए भेजा गया ताकि मामले की जल्दी विवेचना की जा सके और आरोपी को सजा दिलाई जा सके। आयोजित किसी पत्रकार वार्ता के दौरान दुर्गा सी एसपी चिराग जैन, भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी, डीसीपी क्राइम अजय कुमार सिंह,मोहन नगर थाना प्रभारी शिव चंद्र मौजूद थे l

एसआईटी में इनको रखा गया है

SIT टीम में एसआईटी टीम में मोहन नगर टीआई शिव प्रसाद चंद्रा, महिला थाना श्रद्धा पाठक, छावनी उपनिरीक्षक चेतन चंद्राकर, मोहन नगर उपनिरीक्षक पारस ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र देशमुख, रक्षा टीम सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण पात्रे को शामिल किया गया है। इसमें टीम के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।

Related News