Saraipali : जन समस्या निवारण शिविर में पार्षद गुंजन अग्रवाल की सक्रियता से समस्याओं का हुआ निराकरण

Saraipali :

Saraipali :  शिविर में मात्र 48 आवेदन प्राप्त हुए 

 

 

Related News

 

Saraipali :  सरायपाली- शासन द्वारा नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड में जन समस्या निवारण शिविर लगाकर समस्याओं व आवश्यकताओ का निराकरण किया जा रहा है. वार्ड में आम जन के बुनियादी सुविधा हेतु उनकी नगरपालिका से संबंधित समस्याएं जैसे नल कनेक्शन, राशन कार्ड, परिवार सहायता,पेंशन,जीवन मृत्यु प्रमाण पत्र, नामांतरण जैसे कार्य होते है.

Saraipali :  उक्त शिविर में आम जन की नगरपालिका से संबंधित समस्या का निवारण किया जाना था. उक्त शिविर में नगरपालिका से संबंधित वार्ड नं. 6 से मात्र 48 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे की राजस्व विभाग के 3 आवेदन लोक निर्माण विभाग के 31 आवेदन, सफाई से सबंधित 3 आवेदन, विद्युत विभाग से संबंधित 3, नल कनेक्शन से संबंधित 4 और प्रधानमंत्री आवास से संबंधित 4 आवेदन प्राप्त हुए.

Ambikapur Collector : सुपोषित सरगुजा अभियान की शुरुआत, बच्चों के बेहतर पोषण हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों में दिया जायेगा अतिरिक्त पोषण आहार

इस तरह से कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए है. उक्त आवेदनों एवम समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण कर लिया जाएगा. इतने कम आवेदन प्राप्त होने से वार्ड के पार्षद गुंजन अग्रवाल की सक्रियता का पता चलता है की पार्षद होते हुए वो अपने वार्ड के समस्याओं को ले कर कितने गंभीर है एवम वार्डवासियों की समस्याओं को कितनी गंभीरता से ध्यान देते हुए निपटाते है.

 

 

Related News