रायपुर। राजधानी में स्काई वॉक निर्माण कार्य के चलते प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। कलेक्टर ने 27 नवंबर से शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक तक और शास्त्री चौक से मल्टीलेवल पार्किंग होकर जयस्तंभ चौक तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक एक माह के लिए वन-वे व्यवस्था लागू करने के आदेश दिए हैं।
निर्धारित अवधि में शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक और शास्त्री चौक से मेकाहारा रोड की ओर रात्रिकालीन समय में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। पहले 15 दिनों तक शास्त्री चौक से मल्टीलेवल पार्किंग होकर जयस्तंभ चौक की ओर मार्ग वन-वे रहेगा, जबकि अगले 15 दिनों तक शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक तक वन-वे लागू होगा।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि बंद मार्गों के प्रवेश और निर्गम बिंदुओं पर पर्याप्त रिफ्लेक्टिव बैरिकेड्स लगाए जाएं। साथ ही यातायात संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में गार्ड्स की तैनाती सुनिश्चित की जाए। बंद मार्ग के प्रारंभ और अंत में वन-वे व्यवस्था की सूचना देने वाले बोर्ड भी लगाए जाएंगे।