सक्ती: सक्ती अखराभाठा में चल रहे मां परमेश्वरी पुराण कथा के पांचवें दिन डाक्टर चरण दास महंत कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने परिवार के साथ माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के लिए सुख समृद्धि का मांगा आशीर्वाद कथा के पांचवें दिन कथा वाचक किशन राव ने कथा श्रवण कराते हुए कहा माता परमेश्वरी की पूजा करने से सुख, शांति, और खुशहाली मिलती है. मां परमेश्वरी देवांगन समाज कुल देवी है मां की पुजा अर्चना करने से मन को वासना से मुक्त रखकर सदा खुश रहते हैं
कथा वाचक ने परमेश्वरी पुराण का बखान करते हुए बताया मां परमेश्वरी भगत दीपचंद से खुश होकर उनसे वरदान मांगने कहा दीपचंद ने मां परमेश्वरी की सेवा करने के लिए मर्यादा रूपी वस्त्र का निर्माण करने की अनुमति मांगी। मां परमेश्वरी ने उनकी यह इच्छा पूरी करने का वरदान दिया वरदान प्राप्त होते ही दीपचंद ने मां परमेश्वरी के लिए कमल फूल से नीले रंग का वस्त्र बनाया और मां परमेश्वरी को सौंप दिया।
उस दिन के बाद से निर्वस्त्र सृष्टि ने वस्त्र पहनना शुरू कर दिया सभी भक्तों ने मां परमेश्वरी की महा आरती कर हजारों की संख्या में महिला पुरुषों ने महा आरती कर प्रसाद ग्रहण किया महंत जी के साथ कथा श्रवण करने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रीना गेवाडीन सहित सभी वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी सहित जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे