:रमेश गुप्ता:
भिलाई. प्रदेश में एक बार फिर से ACB-EOW सक्रिय हो गई है.
बुधवार को दुर्ग में मेघ गंगा ग्रुप के संचालक के ठिकानों
पर ACB-EOW की टीम ने छापा मारा है. बताया गया है
यह कार्रवाई DMF घोटाले में हुए जुड़े लोगों के यहां किया गया है.
कई जिलों में एक साथ छापा
बुधवार को ACB-EOW का छापा पड़ा है। ACB-EOW की टीम ने दुर्ग के अलावा रायपुर, धमतरी , राजनांदगांव, में छापा मारा है। यह कार्रवाई माइनिंग से जुड़े हुए कारोबारियों और सरकारी सामान सप्लायरों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।