:रामनारायण गौतम:
सक्ती: जिला स्तरीय राज्य स्थापना दिवस समारोह का भव्य शुभारंभ कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर के समीप के मैदान में किया गया । जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरूआत की गई. जिला मुख्यालय में 2 से 4 नवम्बर तक तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे कहा की छत्तीसगढ़ को बने 25 साल हो गए है। राज्य निर्माण के बाद से हमारा छत्तीसगढ़ विकास की दिशा मे लगातार और तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया की 1 नवबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थित मे राजधानी रायपुर में राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश लगातार विकास कर रहा है। उन्होंने कहा की हमारा प्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है इसके लिए उन्होंने सभी को बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जन-जन के कल्याण के लिए किसानों, युवाओं, महिलाओं, ग्रामीणों सहित सभी वर्ग के विकास के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने समस्त जिलेवासियों को प्रदेश के 25वे स्थापना दिवस की बधाई दी।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी कीर्तन चंद्रा ने कहा कि आज जिले में हर्षोल्लास के साथ राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बहुत ही संघर्षों के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश का निर्माण कराया है। इसके लिए मैं उन्हे बारंबार नमन करती हु। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ हमारे लिए केवल एक राज्य नहीं बल्कि हमारी पहचान है। उन्होंने कहा की हम सभी को मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर कार्य करना है। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने सभी जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने बताया कि 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था। राज्य गठन के 25 सालों में छत्तीसगढ़ में बहुत विकास कार्य हुवे है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जो विकसित भारत की संकल्पना है उस दिशा में हमारा प्रदेश तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की तरह नवीन जिला सक्ती भी तेजी से विकास करे इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना है और नवगठित सक्ती जिले का प्रदेश में एक अलग पहचान बनाना है। इस अवसर और सांसद श्रीमती जांगड़े सहित सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया गया।

जिला स्तरीय राज्य स्थापना दिवस समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य सहित विभिन्न आकर्षक प्रस्तुतियों ने शमा बांध दिया, जिसने आए सभी दर्शकों का मन मोह लिया. तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रति दिवस अपराह्न 4:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है.
कार्यक्रम मे अतिविशिष्ट अतिथि के रूप मे अध्यक्ष जिला पंचायत सक्ती श्रीमती द्रौपदी कीर्तन चन्द्रा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती श्रीमती नीतू राय, अध्यक्ष जनपद पंचायत जैजैपुर श्रीमती पुष्पा परदेशी खूंटे, अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा कवि वर्मा, अध्यक्ष जनपद पंचायत डभरा श्रीमती अरूणा महेंद्र सिंह सिदार, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद सक्ती श्याम सुंदर अग्रवाल, अध्यक्ष नगर पंचायत डभरा दीपक साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत बाराद्वार नारायण कुरें, अध्यक्ष नगर पंचायत जैजैपुर बलराम चन्द्रा, अध्यक्ष नगर पंचायत अड़भार कृष्णा रात्रे, अध्यक्ष नगर पंचायत चन्द्रपुर ओम प्रकाश देवांगन शामिल हुवे। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मेघाराम साहू, टिकेश्वर गबेल, अभिषेक शर्मा, जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, अपर कलेक्टर बालेश्वर राम, एसडीएम सक्ती अरूण सोम सहित जिले के युवा, बच्चे, महिला, पुरुष, बुजुर्ग, सभी वर्गों के नागरिक सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी शामिल हुवे।