हिमांशु पटेल
Discussion with journalists : सीएम लौटे रायपुर, साय ने पत्रकारों से चर्चा में कहा -सम्राट चक्रधर ने रायगढ़ का नाम विख्यात किया…आइये देखे VIDEO
Discussion with journalists : रायपुर ! मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ के दो दिवसीय दौरे के बाद आज वापस रायपुर लौटे है। बता दे रायगढ़ में दो दिवसीय अलग अलग कई कार्यक्रम में शामिल हुए।वही मुख्यमंत्री साय ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि चक्रधर समारोह का शुभारंभ किया गया, राजा चक्रधर सम्राट हुए और रायगढ़ का नाम विख्यात किया !
गरिमामई वातावरण में चक्रधर समारोह का शुभारंभ हुआ, प्रारंभ में ही पद्मश्री हेमा मालिनी का राधा रास बिहारी कार्यक्रम हुआ,कार्यक्रम अद्भुत रहा लोगों ने काफी पसंद किया।
Discussion with journalists : वही राजा चक्रधर समारोह को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की राजा चक्रधर समारोह को पिछली सरकार ने चार दिवारी में समेट दिया था जिसे मैंने विधानसभा चुनाव से पहले विकास पत्र में ही वादा किया था इसे पूरा करते हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।