घरों- दुकानो का गंदा पानी सड़क में…सड़क में पसरी गंदगी…बारह महीनों बहता है गंदा पानी


इस संबंध में इस क्षेत्र के कुछ प्रभावित दुकानदारों व रिहायशी व्यक्तियों ने बताया कि कुटेला चौक से ओव्हरब्रिज तक लगभग 1000 मीटर लंबी सड़क है । जिनमे ओव्हरब्रिज से कुटेला चौक तरफ जाने वाले सड़क व सड़क का लगभग 100 मीटर की दूरी तक नगरपालिका व शेष क्षेत्र जोगनीपाली पंचायत के अंतर्गत आता है । हालांकि शेष काफी बड़ा हिस्सा जरूर जोगनीपाली पंचायत में आता जरूर है पर नगरपालिका से सीमा से लगे होने के कारण इसका अहसास नही होता । नगरपालिका को चाहिए कि इस क्षेत्र को नगरपालिका के अन्तर्गत मिलाने का प्रयास किया जाना चाहिए ताकि इन सभी लोगो को नगरीय निकायों के सुविधाओ का लाभ मिल सके । इस सड़क व क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा लगभग 95 % पंचायत क्षेत्र में होने के कारण नगरपालिका यहाँ नाली निर्माण भी नही कर पा रही है वह पंचायतें इस ओर ध्यान नही दे रही है जिसकी वजह से सड़क किनारे लोगो को नाली व मूलभत सुविधाएं नही मिल पा रही है ।

इसी वजह से यहां दो क्षेत्रो की सीमा लगने से लोग सुविधाओ से वंचित हो रहे हैं । दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि पंचायत क्षेत्र का अधिकांश भूमि ऊंचे स्थल पर है व ढलान नगरपालिका क्षेत्र में होने के कारण भी बाधा उत्पन्न हो रही है ।पानी निकासी की समस्या के चलते इस मार्ग के किनारे बसे अनेक घरों व दुकानो का पानी पाईप डालकर सड़क में छोड़े जाने से दुकानदारों व राहगीरो को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । घर व मकानों के गंदे पानी को सड़क में छोड़े जाने व पानी निकासी की समस्याओं के चलते यह पानी सड़क में ही जाम रहता है । जिसकी वजह से सड़क का काफी हिस्सा पानी , कीचड़ व दुर्गन्धपूर्ण पानी से बजबजाते रहता है । पानी के चलते वाहनों से गुजरना व सड़क पर चलना असुरक्षित हो गया है ।


इन सड़क किनारे बसे दुकानो व मकानमालिकों को नाली की सुविधा मिलेगी इसकी संभावना नजर नही आ रही है । क्योंकि जब तक नगरपालिका व ग्राम पंचायत जोगनीपाली संयुक्त रूप से आपसी सहमति व्यक्त कर नाली निर्माण की दिशा में पहल व प्रयास नही करेंगे तब तक नाली निर्माण संभव नही है । और जब तक नाली निर्माण की सुविधा प्रभावित दुकानदारों को नही मिलेगी तब तक सड़क में पानी रुकना बन्द नही हो सकेगा । इस पानी के कारण सड़क का डामर पूरी तरह उखाड़ने के बाद बड़े बड़े गड्ढे बन जाने से इन गड्डो में हमेशा पानी भरे रहने से आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । जिसके चलते राहगीर व दुकानदार भी परेशान हैं ।


ग्राम पंचायत जोगनीपाली व नगरपालिका की लापरवाही व उदासीनता के चलते न सड़क बन पा रही है और न ही सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण हो पा रहा है । जब तक सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण नही होगा तब तक घरेलू , दुकानो व बरसाती पानी की निकासी संभव नही है । पानी निकासी के अभाव में ही ओव्हरब्रिज के नीचे प्रतिवर्ष बरसात के दिनों में लबालब पानी भर जाता है जिससे आवागमन पानी कम होते तक रुक जाता है ।
इस समस्या के निदान हेतु नगरपालिका व ग्राम पंचायत जोगनीपाली के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को आपस सहमति व योजना बनाकर इस समस्या के समाधान के लिए पहल व प्रयास किया जाना चाहिये ताकि सड़क किनारे बसे मकानों , दुकानो व राहगीरो को सुविधा मिल सके

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *