रांची में गुरुवार देर रात भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को एक भावुक कर देने वाला पल देखने को मिला। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने पुराने साथी और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अपनी कार में ड्राइव करते हुए ले जाते नजर आए। वीडियो सामने आते ही यह कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया और फैन्स ने इसे “री-यूनियन ऑफ द ईयर” करार दिया।
अक्सर देखा गया है कि जब भारतीय टीम रांची में खेलने पहुंचती है, तो खिलाड़ी धोनी के घर मिलने का सिलसिला जरूर निभाते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम के रांची पहुंचने पर भी यह परंपरा जारी रही। कोहली के अलावा कई खिलाड़ी, जिनमें ऋषभ पंत और ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल रहे, धोनी से मिलने उनके आवास पहुंचे।
फैन्स इस मुलाकात को टीम इंडिया की दोस्ती और आपसी रिश्तों का खूबसूरत उदाहरण बता रहे हैं