Dharamjaygarh : महिला जागृति एवं पोषण पकवाड़ा मेला में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए विधायक प्रतिनिधि सत्यदेव गुप्ता।

Dharamjaygarh : महिला जागृति एवं पोषण पकवाड़ा मेला में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए विधायक प्रतिनिधि सत्यदेव गुप्ता।

Dharamjaygarh : महिला जागृति एवं पोषण पकवाड़ा मेला में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए विधायक प्रतिनिधि सत्यदेव गुप्ता।

अनिता गर्ग
Dharamjaygarh : धरमजयगढ़ / कापू : जिला रायगढ़ विकासखंड धरमजयगढ़ अंतर्गत कापू ब्लॉक में 28 सितंबर को महिला एवं बाल विकास परियोजना महिला जागृति एवं पोषण पखवाडा मेला परियोजना कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि सत्यदेव गुप्ता के मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए ।

Also read  : CG Latest News : एनटीपीसी तिलाइपाली प्रबंधन के रवैये से चौथे दिन भी नाराज और प्रभावित रहे किसान

Dharamjaygarh :सर्वप्रथम मां सरस्वती पूजन अर्चना कर कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं अधिकारियों का पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं का गोदभराई रश्म कार्यक्रम आरंभ किया गया।

Dharamjaygarh :इस कार्यक्रम में 196 आंगनबाड़ी केंद्रों के सहायिका व कार्यकर्ता मौजूद रही। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी दीदियों के द्वारा सुंदर रंगोली बनाया गया और पोषक व्यंजनों का स्टाल भी लगा जो काफी सराहनीय था।

Also read  :https://jandhara24.com/news/118316/pushpas-style-did-not-work-two-smugglers-caught-with-300-kg-of-ganja/

इस कार्यक्रम में सम्मिलित जनप्रतिनिधि संतोष गुप्ता अध्यक्ष किसान कांग्रेश, तहसीलदार चंद्रा जी ,नीलू तिवारी जनपद सदस्य ,पत्रकार जगदीश कुर्रे, अश्वनी पांडे ,परियोजना अधिकारी सुनीता खलखो और ग्राम पंचायत सरपंच के हाथों 17 गर्भवती माताओं का गोद भराई रश्म और 12 बच्चो का खीर खिला अन्नप्राशन किया गया।

विधायक प्रतिनिधि सत्यदेव गुप्ता के द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई । वही अधिकारी सुनीता खलखो कहां की पौष्टिक आहार लेने से ना सिर्फ महिलाएं स्वस्थ रहती हैं बल्कि पेट के अंदर पल रहे बच्चे का भी सर्वागीण

विकास होता है पौष्टिक आहार के अभाव में महिलाएं विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए गर्भावस्था में महिलाओं को पौष्टिक आहार लेना चाहिए ।

इस कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी शिशुओं और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर अपना अपना विचार रखा गया।

इस दौरान संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं द्वारा संयुक्त रूप से प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट ,वसा सहित अन्य विटामिन युक्त खाद्य पदार्थों से रंगोली बना लोगों को पोषण एवं स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU