Surajpur News : छोटे पांव मजबूत कदम ने बच्चों के साथ मनाया तीसरा स्थापना दिवस,कॉपी पेंसिल का किया वितरण

Surajpur News : छोटे पांव मजबूत कदम ने बच्चों के साथ मनाया तीसरा स्थापना दिवस,कॉपी पेंसिल का किया वितरण

29 सितंबर 2019 से शुरू हुई थी मुहिम,बढ़चढ़कर आर्थिक सहयोग करते हैं लोग

Surajpur News : सुरजपुर-छोटे पांव मजबूत कदम ने अपना तीसरा स्थापना दिवस प्रतापपुर के मसगा में स्कूली बच्चों के साथ मनाया।यहां करीब डेढ़ सौ बच्चों को कॉपी के साथ पेन पेंसिल का वितरण किया गया।

Also read : Vande Bharat Express : पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…पैसेंजर बनकर की यात्रा

Surajpur News : यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों व स्थानीय ग्रामीण व शिक्षकों को संस्था के उद्देश्य बताए तथा बच्चों को बेहतर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।

Surajpur News : छोटे पांव मजबूत कदम का 29 सितंबर को तीसरा स्थापना दिवस था और इससे जुड़े लोगों ने इसे स्कूली बच्चों के साथ मनाया।प्रतापपुर ब्लॉक के मसगा स्कूल परिसर में आसपास के सरकारी स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों को कॉपी पेन पेंसिल

का वितरण किया और मिष्ठान बांटा।बच्चों को सामग्री वितरण के बाद आयोजित कार्य्रकम को सम्बोधित करते हुए सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी साइमन तिर्की ने कहा कि छोटे पांव मजबूत कदम एक सामाजिक संगठन है जो बेहतर काम कर रहा है।

Also read  :https://jandhara24.com/news/118307/congress-government-is-insulting-chhattisgarh-in-front-of-bharat-ratna-sandeep-sharma/

इसके संयोजक राकेश मित्तल के साथ उनकी टीम ने गाँवो के गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने जो बीड़ा उठाया है,प्रशंसीय है।स्वेटर वितरण हो या छाता व कॉपी, इन्होंने केवल औपचारिकता पूरी

नहीं की बल्कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को लाभान्वित करने का प्रयास किया है।टीम के साथ वे लोग भी बधाई के पात्र हैं जो इस संस्था को खुले मन से सहयोग करते हैं।उन्होंने सबसे अपील की कि वे भी इस मुहिम से जुड़े और सहयोग करें ताकि

ज्यादा से ज्यादा बच्चों को सहयोग मिले और वे बेहतर पढ़ाई कर अपना भविष्य बना सकें।शिक्षा विभाग में ब्लॉक परियोजना अधिकारी राकेश मोहन मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि तीन साल पहले छोटे पांव मजबूत कदम की

शुरूवात हुई थी जो इसके संयोजक राकेश मित्तल की सोच थी।उनका उद्देश्य ऐसे बच्चों को ऐसी सामग्री उपलब्ध कराना था जिनके अभाव में वे पढ़ नही पाते हैं।एक सरकारी स्कूल में ऐसे बच्चे होते हैं जिनके पास स्वेटर जैसे गर्म कपड़े नहीं होते

जिस कारण ऐसे बच्चे खुद को उन बच्चों को खुद से अलग समझते हैं,जिनके पास स्वेटर होते हैं,सबके बीच समानता हो इस उद्देश्य से हर साल जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर बांटते हैं।छाता वितरण इनका एक अलग तरह का प्रयास था और हम

उन बच्चों से इन छातों की उपयोगिता जान सकते हैं जो बारिश में स्कूल नहीं जा पाते थे।अब 10 हजार कॉपी का वितरण बहुत बड़ा कदम है,सबसे बड़ी बात है कि संस्था उस तरह से बच्चों को मदद कर रही है जो उनकी पढ़ाई में सहयोगी बन

रहा है।बच्चों को शिक्षा के महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि पढ़े लिखे व्यक्ति को सम्मान मिलता है और वह आर्थिक रूप से मजबूत होता है इसलिये सभी मन लगाकर पढ़ें।इस संस्था का भी यही प्रयास है कि अभाव के कारण गरीब बच्चा पढ़ाई

से वंचित न रहे,इनका उद्देश्य तभी पूरा होगा जब आप पढ़लिख कर आगे बढ़ेंगे।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जन शिक्षक बहादुर खान ने करते हुए कहा कि बच्चों को मिलने वाली मदद का असर उनकी पढ़ाई पर दिखने लगा है जिसके लिए छोटे

पांव मजबूत कदम बधाई की पात्र है।इस दौरान सरपंच श्रीमती तिहारो बाई,पत्रकार राजा खान,राम जायसवाल, लक्ष्मण जायसवाल, रवि कांत जायसवाल, अनिल प्रजापति,वीरेन्द्र,संकुल प्राचार्य रणजीत सिंह,सनावरी राम एक्का प्रधान पाठक मा

शाला मसगा,मनोज जायसवाल, बलिंदर पैकरा, देवराम यादव,सुशील कौशिक, जगदीश पैकरा,श्रीमती देवमुनि सिंह, शशिकला वैरागी, अरूण एक्का जन शिक्षक नवाडीह,मनीष कुमार तिवारी जन शिक्षक मसगा,रामनिवास व अन्य उपस्थित थे।

शानदार रहा अब तक का सफर,हजारों बच्चों को किया लाभान्वित…

छोटे पांव मजबूत कदम के तीन साल के सफर के बारे में जानकारी देते हुए इसके संयोजक राकेश मित्तल ने बताया कि जरूरतमंदों को हर तरह की मदद पहुंचाने के उद्देश्य से मुहिम की शुरुवात पूर्व बीईओ जनार्दन सिंह की प्रेरणा से  29

सितंबर 2019 को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के हाथों से हुई थी।अब तक सफर शानदार था है और कई हजार बच्चे व अन्य को लाभान्वित किया जा चुका है।पहले दिन 150 बच्चों को स्वेटर व जूते दिए गए थे और इसके बाद लगभग

5 हजार बच्चों व बुजुर्गों को स्वेटर व कम्बल शाल का वितरण किया जा चुका है।उन्होंने बताया कि नगर के अग्रसेन भवन व हॉस्पिटल में नेकी की दीवार की स्थापना मुहिम के तहत की गई थी जिनमें नियमित कपड़े व अन्य सामग्री आती है

जो जरूरतमंद ले जाते हैं।हमने एक अलग का तरह प्रयास किया था और श्री अग्रसेन भवन के पास नेकी की दीवार में तीन सालों से मकर सक्रांति के अवसर पर मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें नए व लोगों के घरों में रखे कपड़े

जरुरतमंदों को दिए जाते हैं और तीन सालों में 10 हजार से कपड़े मेला आयोजित कर बांटे जा चुके हैं।राकेश मित्तल ने बताया कि बारिश के दिनों में बच्चा बारिश की वजह से स्कूल जाने से वंचित न हो इसलिए इस वर्ष से छाता वितरण की

शुरुआत की थी और 2500 हजार छाते वितरित किये।मुहिम के तहत 10 हजार कॉपी के साथ पेंसिल,रबर,कटर,,पेन बांट रहे हैं और इसकी शुरुआत हो गई है,अगले दस दिनों में जरूरतमंद बच्चों तक उक्त सामग्री पहुंचाने का लक्ष्य है।

उन्होंने बताया कि उनकी मुहिम स्कूलों में स्लेट और पेंसिल पहली कक्षा के सभी बच्चों को देने जा रही है और इसकी शुरुआत शनिवार से होगी,इनकी खरीदी हो गई है।इसके पीछे उद्देश्य है कि स्लेट को फिर से प्रचलन में लाया जा सके

क्योंकि यह कई तरह से फायदेमंद है।उन्होंने बताया कि छोटे पांव मजबूत कदम पूरी तरह से जनसहयोग पर आधारित है तथा इसे सहयोग करने लोग बढ़चढ़कर सामने आ रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU