You are currently viewing CG Latest News : एनटीपीसी तिलाइपाली प्रबंधन के रवैये से चौथे दिन भी नाराज और प्रभावित रहे किसान

CG Latest News : एनटीपीसी तिलाइपाली प्रबंधन के रवैये से चौथे दिन भी नाराज और प्रभावित रहे किसान

CG Latest News : एनटीपीसी तिलाइपाली प्रबंधन के रवैये से चौथे दिन भी नाराज और प्रभावित रहे किसान

 चौथे दिन बैठे रहे धरने पर और किया चक्का जाम , परिवहन हुआ ठप्प ।।

अनिता गर्ग

CG Latest News : घरघोड़ा /रायकेरा : जिला रायगढ़ विकासखंड धरमजयगढ़ अंतर्गत ब्लॉक घरघोड़ा ग्राम पंचायत रायकेरा की मुख्य सड़क पर तंबू गाड़ के बैठे रहे , चौथे दिन भी किसान और शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है

Also read  :Vande Bharat Express : पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…पैसेंजर बनकर की यात्रा

CG Latest News : धरना प्रदर्शन गाँव वाले के साथ साथ शिक्षकों , स्कूली बच्चों , ग्रामीणों , एम्बुलेंस जैसे गाड़ियों को आने जाने दिया जा रहा है सड़क पर सैकड़ों की तादात में 8 गाँव के प्रभावित बूढ़े जवान बच्चे महिला पुरूष लगातार धरने पर बैठे हुए है ।

ग्रामीणों का आरोप लगा रहे कि एनटीपीसी खनन परियोजना के अधिकारियों की मनमानी व तानाशाही रवैये से वह लोग प्रभावित परेशान है।

किसानों के आंदोलन को जनपद अध्यक्ष सहोद्रा राठिया , पूर्व जनपद अध्यक्ष भाजपा नेता राधे श्याम राठिया सहित अनेक नेताओं का समर्थन मिल रहा है ।

Also read  : https://jandhara24.com/news/118316/pushpas-style-did-not-work-two-smugglers-caught-with-300-kg-of-ganja/

आंदोलन में सबसे बड़ी बात ये भी देखने की मिली कि एनटीपीसी प्रबंधन के दोहरे चरित्र के बाद भी जाम में बैठे ग्रामीणों द्वारा दरियादिली दिखाते हुए एनटीपीसी के कर्मचारियों को चक्का जाम स्थल पर गाड़ियों को रोक दिया वहाँ से कर्मचारियों को पैदल काम पर जाना पड़ रहाहै ।

और वही एनटीपीसी तिलाइपाली का प्रबंधन सीधे तौर पर किसानों को ठगने के काम में लगा है । आंदोलन करियो के आंखों में धूल झोंककर केसीएल माइनिंग कंपनी एम्बुलेंस का उपयोग राशन सामग्री एकत्र करने में कर रही है

प्रभावित ग्रामीणों ने जाम स्थल पर ग्रामीणों के साथ आने जाने वाले सभी के खाने की ब्यवस्था की गई है जो बात चर्चा में है और लोग वहीं सड़क पर तंबू में बैठ कर खाना खा रहे है ।

Leave a Reply