अनिता गर्ग
Dharamjaygarh chhaal news : छाल थाना के संरक्षण में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्षेत्रवासी
Dharamjaygarh chhaal news : धरमजयगढ़/ छाल ! छाल थाना क्षेत्रवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं आए दिन चोरी का वारदात बढ़ते ही जा रहा है चोर हुए सक्रिय पुलिस हुई निष्क्रिय छाल थाना उपहास का पात्र बनी ।

Dharamjaygarh chhaal news : छाल थाना अंतर्गत 52 पंचायत आता है। और सभी ग्रामीण क्षेत्र वासियों को आए दिन चोरों का भय सताते रहता है क्योंकि आए दिन लगातार क्षेत्र में चोरियां बढ़ रही है उन्हें यह दहशत है कभी भी हमारे घर भी चोर धावा बोल सकते हैं जबकि पुलिस द्वारा छाती ठोक कर कहा जाता है कि पुलिस पेट्रोलिंग में लगे रहती है !
Dharamjaygarh chhaal news : इससे ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में बढ़ते हुए चोरियों को रोकने में नाकाम है जिससे पुलिस पेट्रोलिंग टीम एवं थाना के थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस वालों से चोर निर्भीक है चोरों का क्षेत्रवासियों में खौफ छाया हुआ है 22 जुलाई को छाल थाना से 4 किलोमीटर दूर एसईसीएल छाल में रात्रि 3:30 बजे के आसपास 8 से10 चोरों के द्वारा ओसीपी फार्महाउस के पास ट्रांसफार्मर का आर्मेचर एवं केबल चोरी होने की जानकारी थाना को दी गई थी।

Dharamjaygarh chhaal news : इस घटना को अज्ञात चोरों के द्वारा ड्यूटी में तैनात दो पंप ऑपरेटर के हाथ पैर बांधकर बंधक बना और मोबाइल छीन चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दे अज्ञात चोरों के द्वारा कंपनी के लाखों के सामान को ले उड़े । जिसकी लिखित शिकायत छाल उप प्रबंधन द्वारा थाने में दी गई ।
आज पूरे 12 दिन बीत जाने पर भी चोरों की कोई खबर नहीं। क्षेत्र के लोगों के मन में आशंका व्याप्त कि कहीं चोर पुलिस का खेल तो नहीं खेला जा रहा है। और अगर मीडिया इस प्रकरण की जानकारी लेना चाही मोबाइल के माध्यम से तो थाना प्रभारी द्वारा कहा जाता है ,या तो मैं बाहर हूं या बिजी हूं बाद में बात करता हूं इस प्रकार टाल दिया जाता है।
also read : Balodabazar Police : नाबालिक वाहन चालकों के पालकों पर की गई बड़ी कार्यवाही