Balodabazar Police : नाबालिक वाहन चालकों के पालकों पर की गई बड़ी कार्यवाही

Balodabazar Police :

हेमन्त मिश्रा

Balodabazar Police : नाबालिक वाहन चालकों के पालकों पर की गई बड़ी कार्यवाही

Balodabazar Police :  बलौदाबाजार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार जिले में 18 नाबालिग वाहन चालकों पर यातायात पुलिस बलोदाबाजार द्वारा कार्यवाही की गई है। इसके तहत सड़क मार्ग में वाहन चलाते पाए जाने पर, उनके पालकों को सामने बुलाकर कार्यवाही की गई है।

Balodabazar Police :  इस दौरान 17 प्रकरणों में कुल ₹34,000 समन शुल्क काटा गया तथा 01 प्रकरण को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा। कार्यवाही के दौरान नाबालिग वाहन चालकों के पालको को समझाइश दिया गया कि वे नाबालिगों को वाहन चलाने ना दें।

also read : https://jandhara24.com/news/108762/corona-update-today-in-chhattisgarh-the-deepening-crisis-of-corona-has-come-to-the-fore/

Balodabazar Police : सांथ ही ऐसे नाबालिक वाहन चालक भविष्य में भी वाहन चलाते हुए पकड़े गए तो इनका प्रकरण न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसी प्रकार नाबालिग वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही किया जाएगा !

also read : Rastogi College : रस्तोगी कॉलेज के खिलाफ अपराध दर्ज, गंदा पानी पीने से एक छात्र की मौत,38 छात्राओं का चल रहा इलाज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU