Dhamtari Tribal Society संवेदनशील मामले की खुलासा के लिए आदिवासी समाज ने किया पुलिस प्रशासन का धन्यवाद 

Dhamtari Tribal Society

Dhamtari Tribal Society पुलिस प्रशासन की संवेदनशीलता का तारीफ

Dhamtari Tribal Society धमतरी:– आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को एसपी प्रशांत ठाकुर से मुलाकात कर उन्हें और पुलिस प्रशासन को एक गम्भीर मामले का खुलासा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाई दिया। समाज ने पुलिस प्रशासन की संवेदनशीलता का तारीफ किया। इस अवसर पर प्रशांत ठाकुर ने कहा कि किसी भी अपराध रोकना एवं अपराधी को उनके कृत्य के लिए सजा दिलाना पुलिस का कर्तव्य है। उन्होंने इंटरनेट एवं सोशल मीडिया की उपयोगिता तथा दुरुपयोग को लेकर समाज में जागरूकता अभियान चलाने के लिए अपील किया। उन्होंने कहा कि पालक अपने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखें और उन पर निगरानी रखें।

गौरतलब है कि हाल ही में आदिवासी समाज की एक प्रार्थिया के होने वाले पति को अश्लील मैसेज कर जान से मारने की धमकी देने वाले मामले को एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर धमतरी पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर उसका खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी किया।क

Dhamtari Tribal Society आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाली एक पीड़िता द्वारा दिनांक 26.06.22 को लिखित आवेदन पेश किया कि उनकी सगाई दिनांक 02.01.22 को ग्राम आमदी निवासी उमेंदी राम ध्रुव के लड़के सुनील ध्रुव के साथ हुआ था। इस बीच दिनांकक 06.08.22 को कोई अज्ञात मोबाईल नंबर से उमेंदी राम को फोन कर प्रार्थिया के चरित्र ठीक नहीं है और उसका किसी लड़के के साथ प्रेम-संबंध है कहकर उनसे सगाई तोड़ने एवं शादी करने पर जान से मारने की धमकी दिया गया है । दिनांक 14.03.22 को लड़का सुनील ध्रुव के मोबाईल पर प्रार्थिया के बारे में अश्लील मैसेज किया था,जिससे प्रार्थिया की शादी का रिश्ता टूटा गया। इस पर प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट करने पर थाना भखारा के अप०क्र० 145 / 22 धारा 509 भादवि 67 आईटीएक्ट अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी कुरुद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व थाना भखारा एवं सायबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी साक्ष्य के आधार पर विवेचना किया गया। जॉच के दौरान पता चला कि सुनील ध्रुव का गांव के एक लड़की से प्रेम-संबंध था जो उससे शादी करना चाहता था। इसी कारण प्रार्थिया से रिश्ता तोड़ने के लिये योजनाबद्ध तरीका से अपनें प्रेमिका एवं उसके सहेली व दोस्त के साथ मिलकर फर्जी सिम का उपयोग कर उमेंदी राम को फोनकर लड़की के चरित्रहीन है कहकर रिश्ता तोड़ने के लिए धमकाया था । वही सुनील के द्वारा अपने ही मोबाईल नंबर पर प्रार्थिया के बारे में अश्लील मैसेज कर प्रार्थिया चरित्रहीन है कहकर रिश्ता तोड़ दिया था।

Dhamtari Tribal Society इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुनील ध्रुव पिता उमेंदी राम ध्रुव उम्र 28 वर्ष साकीन आमदी, टिकेश्वरी साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 22 वर्ष साकीन आमदी , तेजेश्वरी यादव पिता स्व.खेलू राम यादव उम्र उम्र 28 वर्ष साकीन सिहावा चौक धमतरी, नितिन देवांगन पिता स्व.भारत देवांगन उम्र 34 वर्ष साकीन आमातालाब रोड धमतरी के खिलाफ एफआईआर दर्जकर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में विवेचना अधिकारी निरीक्षक दीपा केंवट, उप निरीक्षक नरेश बंजारे सायबर सेल प्रभारी,थाना प्रभारी भखारा उप निरीक्षक महेश साहू एवं सायबर टीम से प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत, आरक्षक कमल जोशी, युवराज ठाकुर,कृष्ण कन्हैया पाटिल,आनंद कटकवार, विकास द्विवेदी, वीरेंद्र सोनकर एवं थाना भखारा स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में आदिवासी समाज पोटियाडीह परिक्षेत्र एवं सौराबांधा परिक्षेत्र के हेमंत सोरी,जनकराम नेताम,शंकर नेताम,शीला नेताम,ऋषभ ठाकुर,होमन सिंह कतलाम,ताराचंद तुमरेटी, मुकेश नेताम,हेमनारायण कतलाम,कमल सिंह मंडावी,विष्णु मरकाम,रजऊ राम नेताम,हरिश्चंद्र कोर्राम,रामेश्वर मरकाम,परमानंद ओटी,हेमंत छेदैहा सहित गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष केवल सिंह नेताम मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU