Bhilai Steel Plant भिलाई इस्पात संयंत्र में टारपीडो से 200 टन लोहा पानी की तरह बहा,लगी आग

Bhilai Steel Plant

रमेश गुप्ता

 

Bhilai Steel Plant भिलाई इस्पात संयंत्र में टारपीडो से 200 टन लोहा पानी की तरह बहा,लगी आग

Bhilai Steel Plant  दुर्ग !  छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के ब्लास्ट फर्नेस-8 में गर्म लोहे को लेकर जा रहे टारपीडो से 200 टन लोहा पानी की तरह बह गया। शनिवार की देर रात एक बजे इस घटना से भीषण आग लग गई थी। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

आग पर हालांकि बीएसपी के फायर ब्रिगेड द्वारा काबू पा लिया गया है। इस घटना से बीएसपी को काफी क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

 

chhattisgarh भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, छह घायल

Bhilai Steel Plant  घटना का कारण लेंडल पंचर होना बताया जा रहा है। लेडल पंचर होने की घटना सामान्य बात है, लेकिन इस बार लेंडल भारी मात्रा में बाहर आया और जिससे आग लग गई। फिलहाल लेडल के कचरे को हटाया जा रहा है। इसके साथ ही बीएसपी प्रबन्धन इस पूरे घटना की जांच में जुट गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU