Public General Election- 2024 : तीनों विधानसभा क्षेत्र के 375 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग 

Public General Election- 2024 :

Public General Election- 2024 :  ज़िला पंचायत के नियंत्रण कक्ष से सतत रखी जाएगी नज़र,  7 मई को होगा मतदान

Public General Election- 2024 :  बेमेतरा !   लोक सामान्य निर्वाचन- 2024 संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग अन्तर्गत बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ में मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार ज़िले में 375 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है। मतदान 7 मई को होगा । मतदान का समय सबेरे 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है।

Public General Election- 2024 : सबसे अधिक विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के 173 मतदान केंद्रों पर, वही नवागढ़ के 102और साजा के 100 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है । 375 मतदान केंद्रों में अंदर और बाहर 750 कैमरे लगाए गए है। वेबकास्टिंग की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए ज़िला पंचायत के सभाकक्ष में नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। नोडल अधिकारी सीआईओ ज़िला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल और सहायक नोडल अधिकारी  महेंद्र वर्मा नियंत्रण कक्ष से सतत नज़र रखे हुए है। उनके साथ तक़रीबन 50 तकनीकी कर्मचारी के साथ शिक्षक और सुपरवाइजर मौजूद है।

कैमरे बूथ उन स्थानों पर चिन्हित किए गए हैं, जहां अच्छी नेटवर्किंग की व्यवस्था है। लाइव प्रसारण की जिम्मेदारी आईटी विभाग कर रहा है। इन बूथों पर तीन स्तर पर निगरानी की व्यवस्था हो रही है। विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी और रायपुर में राज्य निर्वाचन आयोग इन बूथों पर मतदान प्रक्रिया को लाइव देख रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी  रणबीर शर्मा ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न मतदान केंद्रों की कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी के लिए व्यवस्थाएं की गई है।

 

Bemetra Latest News राजू देवांगन बने ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष

रविवार को कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने कन्या हायर सेकेण्ड्री स्कूल और मंडी परिसर मतदान केंद्र पहुँच कर वेबकास्टिंग कैमरा स्थापित ( स्टालेशन) का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन में निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए 50 फीसदी मतदान केन्द्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है । पूर्व में वेबकास्टिंग के लिए ऑपरेटर / तकनीकी सहायक को वेबकास्टिंग कैमरा स्थापित ( स्टालेशन) का प्रशिक्षण और उपकरण वितरण किया जा चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU