Dhamtari News : युवा व्यवसायी उत्सव तन्ना आत्महत्या, गुजराती समाज तथा सिंधी के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।

Dhamtari News : युवा व्यवसायी उत्सव तन्ना आत्महत्या, गुजराती समाज तथा सिंधी के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।

Dhamtari News : धमतरी विगत दिनों रूद्री बराज में स्कूटी और चप्पल पानी मे तैरती मिल थी ।आने जाने वालों ने पुलिस को सुचना दिये ।गाडी की पहचान करते हुए युवा व्यवसायी उत्सव तन्ना की गाडी होने की संभावना व्यक्त किया ।

Saraswati Cycle Scheme : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई सरस्वती साइकिल योजना
Dhamtari News : पुलिस एवं होमगार्ड के संयुक्त टीम बना कर बडी मशक्कत के उत्सव तन्ना की लाश को बहार निकाला गया । मौके सिर्फ गाडी मिली थी मोबाइल नहीं मिला

अंतिम संस्कार के बाद खबर यह आईं । मृतक तन्ना का मोबाइल जला हालत में मिला चिता के पास मिला
मामला और उलझ गया ।

चर्चा विषय हो गया कि तन्ना का मोबाइल शमशान घाट मे जला हुआ कैसे मिला ।गुजराती समाज के लोगों यह अंदेशा है कि उत्सव तन्ना का क्या मर्डरः हुआ है

या फिर लेनदेन मामले किसी के दबाव आकर आत्महत्या किया है । लाश को निकलने के समय समाज के लोगों द्वारा भी पुलिस पर आरोप भी लगाया । कि पुलिस हमें

https://www.jandhara24.com/news/127775/2023-assembly-elections-former-home-minister-nanki-ram-kanwars-big-statement-said-be-alert-before-the-elections/
मदद नहीं कर रही ।
शुरू से निश्पक्ष एवं
सुक्ष्म रूप से जांच की मांग उठ रही थी।

आज
पुनः गुजराती समाज के लोगों ने धमतरी पुलिस अधीक्षक समाने समाज की ओर से ज्ञापन सौंप कर युवा व्यवसायी उत्सव तन्ना आत्महत्या मामले ज्ञापन सौंपा कर सुक्ष्म निश्पक्ष जांच की मांग की है ।

14नवबंर22को उत्सव तन्ना की रुद्री बराज मे पानी में डुबने से मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर लोगों में अलग अलग ढंग से चर्चा हो रही है।

आखिर उत्सव तन्ना ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया होगा। इसलिए लोग एवं गुजराती समाज चाहता है कि इस ह्रदय विदारक घटना की सूक्ष्म एवं निश्पक्ष जांच होना चाहिये। समाज का यह भी मानना है।

कि सूदखोरों के दबाव में आकर उत्सव तन्ना ने ये कदम उठाया होगा।मौके पर मोबाइल का ना मिलना और अंतिम संस्कार के बाद चिता के पास जला हुआ मोबाइल का मिलना कुछ और ही दर्शाता है ।

अब देखना ये है कि जला हुआ मोबाइल से पुलिस को कितनी सफलता मिलती है। ये तो आने समय ही बतायेगा ।

गुजराती समाज एवं सिंधी समाज के प्रतिष्ठित लोंगों द्वारा पुलिस अधीक्षक समक्ष उपस्थित हो कर ज्ञापन सौंपा। मुख्य रूप से उपस्थित थे।

अरविंद दोशी,हर्षद मेहता,प्रीतेश गांधी,कीर्ति शाह, मफत भाई,दिनेश खिलोसिया,वीरेंद्र राठौड़,राजेंद्र हरखानी,कमलेश कोठरी,लोकेश ठक्कर,दिनेश भाई अंबानी,हितेश रायचूरा,ललित मानेक,निलेश

रायचुरा,भावेश अंबानी,पीयूष राठौड़,मुकेश रायचुरा,राकेश लोहाणा,परेश तन्ना,मनीष तन्ना,गौरव लोहाणा, अमित लोहाणा,भोला त्रिवेदी,चिराग आथा,नरेंद्र परमार
राजेश रायचुरा , दिलीप सोनी
प्रतीक राजपुरिया,प्रतीक लोहाणा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU