Bhanupratappur By Election : नेताओ के प्रति जनता में है नाराजगी…देखिये जरा ये वीडियो

Bhanupratappur By Election : नेताओ के प्रति जनता में है नाराजगी…देखिये जरा ये वीडियो

उप चुनाव जनसंपर्क के दौरान ग्राम बोगर की है घटना

भानुप्रतापपुर। जिला तो नही उप चुनाव के चलते इन दिनों भानुप्रतापपुर राजधानी में तब्दील हो गई है। उप चुनाव में जीत का समीकरण फीट करने के लिए स्थानीय नेताओं को छोड़कर कांग्रेस पार्टी से 50 से

ज्यादा मंत्री, विधायक, सांसद व बड़े अफसरों का दौरा जारी है। वही विपक्ष के प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेताओं का भी आगमन निरन्तर जारी है। हालकी चुनावी सभा मे भीड़ एकत्रित करने में बड़े नेता भी फिसडी

साबित हो रहे है। वही कुछ ग्रामो में नेताओ को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। कल ब्लाक से लगा हुआ

ग्राम पंचायत बोगर के सरपंच ज्ञान सिंह गौर के द्वारा केबिनेट मंत्री कवासी लखमा के सामने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुर्दाबाद कहते हुए विराध किया गया।

ऐसे तो लोकतांत्रिक देश मे चुनावी समय मे नेताओ के द्वारा आमजन को बड़ी बड़ी घोषणा व वायदे किये जाना आमबात हो गई है। जनता भी अच्छी तरह समझ गई है

कि ये नेता भी केवल चुनाव के समय ही दिखते है, बाकी समय तो इनका दर्शन भी दुर्लभ होता है।

भानुप्रतापपुर उप चुनाव के लिए मतदान 05 दिसम्बर व मतगणना 08 दिसम्बर को होना है। मतदान के लिए दो सप्ताह का भी समय नही रह गया है। समय को देखते हुए थोक के भाव में भानुप्रतापपुर पहुच रहे

है नेता। उनका एक ही काम येनकेन वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करना है। वर्तमान में देखा जाए तो क्षेत्र व गावो में नेताओ के द्वारा लगातार जनसम्पर्क अभियान प्रारंभ है,

लेकिन ये प्रदेश के बड़े नेता भी भीड़ जुटाने में नाकाम हो रहे है। वही नेताओ के प्रति वोटरों के नाराजगी भी देखी जा सकती है।

ग्राम बोगेर में कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा पहुचे, जिसे देखकर सरपंच ज्ञान सिंह गौर भड़क उठे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुर्दाबाद के नारे लगाए। स्थिति देखकर लखमा जी उनसे बात करने के लिए कहा लिए उन्होंने अपनी बात पर अड़े रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU