Dhamtari latest update : नाबालिग को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा कुरूद पुलिस के हत्थे

Dhamtari latest update :

Dhamtari latest update नाबालिग को डरा धमकाकर,शारिरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को किया कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार

Dhamtari latest update धमतरी /थाना कुरूद क्षेत्रांर्तगत नाबालिग पिड़िता द्वारा परिजनों के साथ थाना में आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी अजय यादव पिता स्वः रज्जु लाल यादव उम्र 26 वर्ष निवासी कातलबोड ने बहला फूसलाकर एवं डरा धमकाकर पहली बार दिनांक12/05/2020 को रात्रि 11 बजे पीडिता के घर आकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और इस बीच आरोपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाया कि पीड़िता के रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध क्र. 209 / 23 धारा 376-2(N) 450,506 भादवि० 6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

Dhamtari latest update  पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा नाबालिग के मामले को गंभीरता से लेते त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिया गया था।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व मेन थाना प्रभारी कुरूद द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान पीड़िता का सीडब्ल्यूसी. से कौंसिलिंग भी कराई गई !

Chief minister voluntary grant : मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान की पैसों को बंदरबांट करने का आरोप

Dhamtari latest update परिजनों के समक्ष पीडिता का महिला डॉक्टर के जॉच कराया गया जिसके जॉच रिपोर्ट के आधार पर कुरूद पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपी से कड़ाई से पूछताछ किया गया !

जिसमें आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने आरोपी का मुलाहिजा एवं परीक्षण कराया गया आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर दिनांक 08/04/2023 विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Dhamtari latest update आरोपी-: अजय यादव पिता स्व रज्जुल यादव उम्र 26 वर्ष निवासी कातलबोड,थाना कुरूद जिला धमतरी (30ग)

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक दीपा केंवट, सउनि.संतोषी नेताम,उनि. महेश साहू,प्रआर. लोकेश नेताम,
आर. मिथलेश तिवारी महिला आरक्षक सुशीला मंडावी, साईबर सेल से कमल जोशी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU