Chief minister voluntary grant : मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान की पैसों को बंदरबांट करने का आरोप

Chief minister voluntary grant :

Chief minister voluntary grant मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि लिस्ट में सियासत,कहा ये कांग्रेसी अनुदान राशि है : होरीलाल साहू

Chief minister voluntary grant मगरलोड ! प्रदेश में छः सात महीने बाद विधानसभा सभा चुनाव होना है. ऐसे में मगरलोड की राजनीति सरगर्मी तेज हो गयी है। तो वही विपक्ष की तमाम स्थानी नेता सत्ताधारी नेताओ को हर छोटे- बड़े मुद्दों में घेरने के लिए कोई कसर नही छोड़ रहे है।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

दरअसल कुछ दिनों पहले सिहावा विधानसभा डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव ने मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि को अपने क्षेत्र की लोगो प्रदान किया है। जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

Chief minister voluntary grant इसी मामले में मेघा भाजपा मण्डल अध्यक्ष होरीलाल साहू ने सिहावा विधायक पर गम्भीर आरोप लगाते हुए जनधारा समाचार से कहा है. की गरीबों को मिलने वाली मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि की दुरुपयोग करते हुए विधायक ध्रुव ने अपने ही कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए वितरण किया है। आगे साहू ने कहा कि ऐसे लोगो को राशि दिया गया है.

जो कांग्रेसी की झंडे लेकर चलने वाले है,व कांग्रेस की समर्पित कार्यकर्ता है। इतना ही नही बल्कि ब्लॉक युवा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ,मगरलोड सरपंच संघ अध्यक्ष सहित क्षेत्र की कई जनप्रतिनिधियों व पार्षदों को गरीब बताकर अनुदान की पैसों को बंदरबांट करने का आरोप भी लगाया है।

Bemetara latest update : 15 गांव के सरपंच समेत ग्रामीणों ने लामबंद होकर नाविक इंडस्ट्री का विरोध शुरू किया

Chief minister voluntary grant मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान की राशि की नाम लिस्ट शोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इससे ज़मीनी स्तर से जुड़े गरीब परिवारों को काफी आहत पहुच रही है। लेकिन स्वेच्छा अनुदान होने के वजह से खुल आवाज उठाना गरीबो की बस की बात नही है !

साथ ही कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी आने बंद जुबान से इस कार्य मे लापरवाही बरतने की बाते कही जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU