Dhamtari Latest News सूर्या व पायल का बीएसएफ में चयन

Dhamtari Latest News धमतरी। फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग रूद्री में विगत चार वर्षों से लगातार बेरोजगार युवाओं को आर्मी, नेवी, एयरफोर्स की तैयारी रुद्री में किया जाता है। साथ साथ कोचिंग का भी सुविधा उपलब्ध है दूसरे जिले से आए हुए युवा को रहने की सुविधा नि:शुल्क है।
Dhamtari Latest News जिसमें दूसरे जिले से बच्चे यहां आकर अपने लक्ष्य की प्राप्त करे। अब तक 60 युवाओं का सलेक्शन हो गया। वर्तमान में सूर्या व पायल का बीएसएफ में चयन हुआ है।
फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग संचालक एल के साहू पूर्व भारतीय सैनिक, ट्रेनर वेद प्रकाश सिन्हा, दुष्यंत सिंह डॉ. राहुल सोनकर, लक्ष्मण पहलवान का योगदान सराहनीय रहा है।
Dhamtari Latest News इस उपलब्धि के लिए ग्राम पंचायत रुद्री सरपंच अनिता यादव, उपसरपंच प्रीतम साहू, समस्त पंचों व ग्रामसियों ने पायल व सूर्या को बधाई व शुभकामनाएं दी। रूद्री सरपंच अनिता यादव ने एकेडमी के संचालक को आगे भी बेरोजगार युवाओं को के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।