Dhamtari ED धमतरी में  ई.डी. की धमक कलेक्ट्रेट के खनिज शाखा में दबिश

Dhamtari ED

पवन तिवारी धमतरी

Dhamtari ED धमतरी में ED  की धमक कलेक्ट्रेट के खनिज शाखा में दबिश

Dhamtari ED धमतरी । धमतरी जिले के कलेक्टोरेट परिसर में स्थित कक्ष क्रमांक 53 खनिज शाखा में सहायक खनिज अधिकारी बजरंग सिंह पैकरा से पूछताछ करने के लिये ईडी की टीम सोमवार को पहुंची। 3 अधिकारियों की टीम ने बंद कमरे में पैकरा से पूछताछ की।

Dhamtari ED  प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ में पदस्थ रहने के दौरान सहायक खनिज अधिकारी बजरंग सिंह पैकरा के निवास में आईटी की टीम ने 7 सितंबर को दबिश देकर कई दस्तावेज जप्त की थी।

उसके बाद तबादले में धमतरी खनिज शाखा में चार्ज लिया। सहायक खनिज अधिकारी  पैकरा के आफिस में सोमवार को सुबह 11 बजे ईडी के अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम पहुंची।

Dhamtari ED  जिस समय टीम पहुंची उस समय खनिज शाखा में दर्री, खरेंगा रेत खदान के टेंडर फार्म की जांच चल रही थी। ईडी के अधिकारी एक-एक कर कमरे में पहुंचे और अपना परिचय दिया जिससे कलेक्टोरेट परिसर में खलबली मच गई।

पूछताछ के दौरान कमरे के बाहर स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा के लिये तैनात रही। दो अधिकारी पूछताछ के बीच में कमरे से बाहर भी निकले थे।

Dhamtari ED  अधिकारियों के जांच के लिये पहुंचने से ठेकेदार भी सख्ते में आ गए। चूकि दो दिनों पहले टेंडर में जो डीडी दिये गए हैं उस गड़बड़ी को लेकर विवाद मचा हुआ है। ऐसे समय में ईडी के अधिकारियों द्वारा खनिज विभाग में दबिश देने से हडक़ंप मचना लाजिमी है।

चर्चा है कि ईडी की टीम रायगढ़ प्रकरण को लेकर पूछताछ के लिये पहुंची है। बहरहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कमरे के भीतर अधिकारियों ने कौन-कौन से बिन्दुओं पर सहायक खनिज अधिकारी से पूछताछ की है। कार्यवाही लंचब्रेक तक जारी रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU