Dhamtari latest news : धर्म की रक्षा के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है बैसाखी का दिन  – रंजना साहू

Dhamtari latest news :

dhamtari latest news देश,धर्म,सत्य और मानवता के रक्षार्थ गुरु गोविंद सिंग जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी – रंजना साहू

dhamtari latest news धमतरी !  सिख समाज के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंग महाराज द्वारा खालसा पंथ के स्थापना दिवस बैसाखी के पावन पर्व पर सिख समाज द्वारा परंपरागत रूप से गुरुद्वारों में दिवान सजाई जाती है जहाँ समाजजन द्वारा कीर्तन पश्चात सेवा लंगर किये जाते हैं !

https://jandhara24.com/news/152482/police-constables-dead-body-found-floating-in-the-pond-the-officers-covered-the-sheet-of-silence/

इसी कड़ी में गुरुद्वारा साहिब धमतरी में भी समाज जनों द्वारा हर्षोल्लास के साथ बैसाखी का पर्व मनाया गया जहाँ विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू ने पहुंच कर मत्था टेक अरदास में शामिल हुईं और समाजजन को शुभकामनाएं दी !

dhamtari latest news  उपस्थित समाजजन को संबोधित करते हुए विधायक रंजना साहू ने कहा त्याग और सेवा सिख समाज की पहचान है,धर्म की रक्षा के लिए बैसाखी का दिन ऐतिहासिक महत्व रखता है जिस दिन दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंग  महाराज द्वारा धर्म की रक्षा के लिए,मानवता की रक्षा के लिए खालसा पंथ की स्थापना की थी 1699 ईसवी का वो दौर जब हमारा धर्म संकट में था उस समय खालसा पंथ की नींव रख गुरु गोविंद सिंग जी ने पूरे मानव समाज की रक्षा की थी !

dhamtari latest news  अपना सम्पूर्ण जीवन अपने चारों साहिबजादों सहित परिवार की आहूति देने वाले गुरु महाराज को कभी भुलाया नहीं जा सकता उनका जीवन प्रत्येक मानव समाज के लिए प्रेरणा है और देश,धर्म,सत्य और मानवता के रक्षार्थ गुरु ने जब खालसा पंथ की स्थापना की जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है,आज के दिन सभी समाजजनों को इस पर्व की मैं बधाई देती हूँ !

Birthday of Dr. Bhimrao Ambedkar : पूजा अर्चना कर मनाई गई बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती

उक्त अवसर पर समाज के अध्यक्ष जितेंद्र सिंग खालसा,डॉ सरबजीत सिंग छाबड़ा,हरजिंदर सिंग छाबड़ा,मंजीत सिंग छाबड़ा,हरजीत सिंग खालसा,ममता खालसा,सिमरन कौर खालसा,जिला पंचायत सदस्य दमयंतीन सह,जनपद सदस्य द्वय पूर्णिमा बनपेला,जागेश्वरी साहू,सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू,जय हिंदूजा,साधुराम राहुजा,रिक्की गनवानी,नीरज नाहर,दौलत वाधवानी,ममता सिन्हा,नीलू रजक सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU