SCR में शामिल हुआ धमतरी जिला…महापौर रामू रोहरा के प्रयास से मिली बड़ी सौगात





रायपुर,नया रायपुर,दुर्ग, भिलाई और धमतरी जिले को मिलाकर एससीआर बनाया जा रहा है। कुछ महीने पहले ही साय सरकार ने इसकी घोषणा की थी।अब तकनीकी तैयारियों पूरी हो गई है, सिर्फ राजपत्र में प्रकाशन शेष है।

इसके समस्त विकास कार्यों के नियोजन, निष्पादन और नियमन के लिए छत्तीसगढ़ राजधानी प्राधिकरण का गठन किया जाएगा।


एनसीआर में शामिल जिलों की भूमि पर नागरिकों के लिए स्तरीय अधोसंरचना व अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। बड़ी बात यह है कि पूरे एससीआर को एक यूनिट मानकर काम किया जाएगा और कार्यों की गुणवत्ता में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।

महापौर रामू रोहरा की विकासपरक सोच और प्रयासों का ही नतीजा है कि धमतरी जिले को अब राजधानी स्तर की सुविधाएं मिलने जा रही हैं। माना जा रहा है भविष्य में मेट्रो रेल जैसी सुविधाओं का विस्तार भी पूरे एससीआर में हो सकता है।

इससे दशकों से थमी धमतरी की विकासयात्रा को नई रफ्तार मिलेगी। इसकी घोषणा से नागरिकों में बड़ा उत्साह है। महापौर ने सभी सार्वजनिक कार्यकर्मों में अपने विजन को स्पष्ट करते हुए साफ कर दिया है कि नगरहित के मामलों में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उनकी कार्यशैली के सभी कायल हैं। लोग अब यह कहने से संकोच नहीं करते कि पहली बार शहर को बहुत सरल सहज जनप्रतिनिधि के रूप में महापौर रामू भाई मिले हैं, जो आसानी से सभी जगह मिल जाते हैं।

शहरवासियों को उनसे बहुत अपेक्षाये है और वे नागरिकों की अपेक्षा को एक एक कर अल्प समय माह 6 में ही बहुत सारे विकास कार्यों को मंजूरी दिलवा कर सालों से लगे विकास रूपी ग्रहण को हटा कर विकास की नई इबादत लिखी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *