Dhamtari Collector मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुसार बेरोजगारी भत्ता योजना 1 अप्रैल से होगी शुरू

Dhamtari Collector

Dhamtari Collector बेरोजगारी भत्ता योजना के सम्बंध में कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, समय पूर्व संपूर्ण तैयारी करने के दिए निर्देश

आवेदनकर्ता को न हो किसी प्रकार की समस्या-कलेक्टर रघुवंशी

 

Dhamtari Collector धमतरी ! मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता योजना 1 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए समय पूर्व संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर रघुवंशी ने बताया कि राज्य शासन द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को 1 अप्रैल 2023 से 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता योजना के मापदंड, पात्रता, भत्ते की स्वीकृति की प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी दी।

Dhamtari Collector  बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत केवल ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए अलग से वेब पोर्टल तैयार किया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ता का भुगतान आवेदक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए पात्र शिक्षित युवा को प्रथमतः एक वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ता देय होगा। यदि व्यक्ति विशेष को एक वर्ष की उक्त अवधि में लाभकारी नियोजन नहीं हो पाता है, तो बेरोजगारी भत्ते की अवधि एक वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकेगी। किसी भी प्रकरण में यह अवधि दो वर्ष से अधिक नहीं होगी।

कलेक्टर ने बताया कि आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो। आवेदन किये जाने वाले वित्तीय वर्ष के 1 अप्रैल को आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो और वह मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकेंडरी (12वीं उत्तीर्ण) शैक्षणिक योग्यताधारी हो। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो।

रोजगार आवेदक के आय का कोई स्त्रोत न हों एवं आवेदक के परिवार की समस्त स्रोतों से आय रुपये 2 लाख 50 हजार वार्षिक से अधिक न हो। ऑनलाइन फार्म का भौतिक सत्यापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और मुख्य नगर पालिका अधिकारी के माध्यम से किया जाएगा।

Dhamtari Collector योजना के तहत आवदेनों का भौतिक सत्यापन आवेदकों को समक्ष बुलाकर किया जाएगा, जिसके लिए गांवो एवं शहरों में वॉर्डों के क्लस्टर केन्द्र बनाया जाएगा। कलेक्टर ने क्लस्टर केन्द्र इस प्रकार बनाने कहा है कि एक क्लस्टर केन्द्र में बहुत अधिक आवेदन न हो और भीड़-भाड़ से बचा जा सके।

प्रत्येक क्लस्टर में इंटरनेट, पेयजल, छाया सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव, आयुक्त, नगरपालिक निगम धमतरी विनय कुमार पोयाम, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU