Raipur Breaking : रमन के बयान पर सिंहदेव का पलटवार, देखिये Video

Raipur Breaking

Raipur Breaking कांग्रेस हमेशा कोर्ट के फैसले के खिलाफ ही रहती है क्या?

Raipur Breaking रायपुर !  संसद से राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद जिस तरह राजधानी रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा कार्यालय के बाहर जाकर नारेबाजी करना पोस्टर पर कालिख फेंकना सत्याग्रह आंदोलन चलाना इन सभी मामलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का कहना है आखिर ये प्रदर्शन किसके खिलाफ कर रहे हैं?? किसको ये झुकाना चाहते हैं ये कोई राजनीतिक पार्टी का फैसला नहीं है यह लोकतांत्रिक फैसला है कोर्ट का फैसला है ये वो लोग हैं जो इमरजेंसी के समय भी कोर्ट के फैसले को नहीं मानते थे उस समय भी कोर्ट के फैसले के खिलाफ खड़े रहते थे और आज भी यही स्थिति है,कांग्रेस हमेशा कोर्ट के फैसले के खिलाफ ही रहती है क्या?

बाइट:-डॉ.रमन सिंह(पूर्व मुख्यमंत्री)

Raipur Breaking  कैबिनेट मंत्री टीएससी देव ने रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की रमन सिंह भूल गए जब उन्हीं के दल के एक समूह के लोग भूपेश बघेल के निवास पर गए थे जब भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और वहां पर जाकर उन्होंने अभद्र व्यवहार किया था,रमन सिंह भूल गए शायद….जब मैं वहा पहुंच पाया था कुछ देर हो गया था जब मैं पहुंचा तब अभद्रता करके लौट रहे थे वह सब रमन सिंह को याद नहीं रहता।

Raipur Breaking आज की घटना के बारे में वह कह रहे हैं जहां तक ऐसी घटनाएं हैं एक सीमा के बाहर में ऐसी घटनाओं को सही नहीं मानता चाहे किसी भी दल से की गई हो आवश्यक सीमा से बाहर कुछ हो जाए तो कभी-कभी यह बातें होती है संयम रखने की भी आवश्यकता होती है अंततः बात यही है कि जब कोर्ट ने भी राहुल गांधी के फैसले के संदर्भ में 30 दिन तक का सस्पेंड करके रखा था तो स्पीकर साहब को रात में प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद रातों-रात या आदेश निकालने की आवश्यकता क्या?? उनको तो भरोसा है देश के न्यायपालिका के ऊपर फिर जल्दबाजी क्यों थी।

बाइट:-टी एस सिंहदेव(कैबिनेट मंत्री)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU