(Dhamtari breaking) संघर्षरत बालक सहित दो आरोपी अवैध रूप से मादक पदार्थ परिवहन करते गिरफ्तार

(Dhamtari breaking)

(Dhamtari breaking) आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा कीमती 27,000 /- रुपये एक मोटर सायकल कीमती 10,000/- रुपये, दो नग पुराना मोबाईल कीमती करीबन 40,000/- रूपये कुल कीमती 77,000/- रूपये किया गया जप्त

(Dhamtari breaking) धमतरी / जिले में हो रहे अवैध रूप से जुआ सटटा, शराब बिक्री एवं मादक पदार्थ गांजा पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों एवं सायबर सेल धमतरी को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिया गया है।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धमतरी के नेतृत्व में संदिग्ध गतिविधियों पर मूखबिर सूचना एवं सूचना संकलन के माध्यम से लगातार नजर रखी जा रही है।


इसी तारतम्य में दिनांक 28.02.23 को मुखबीर से सूचना मिला कि बस्तर रोड की ओर से अवैध गांजा की परिवहन की जा रही है कि सत्यापन हेतु हमराह स्टाफ के कृषि उपज मंडी के सामने बस्तर रोड धमतरी के पास जाकर नाकाबंदी किया था।
आरोपी-:01. विन्देश्वरी देवांगन पति प्रेमचंद देवांगन उम्र 23 वर्ष सा० विंध्यवासिनी वार्ड समारू होटल के पीछे धमतरी 02. प्रेमचंद देवांगन पिता ओमप्रकाश देवांगन उम्र 23 वर्ष सा० बाबु छोटे लाल श्रीवास्तव चौक कोष्टापारा धमतरी,

03 विधि से संघर्षरत बालक

को मौके पर पकड़ कर एनडीपीएस. के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी के अपराध क्रमांक 68 / 2023 धारा 20 ( ख ) NDPS ACT के तहत कृषि उपज मंडी के सामने बस्तर रोड धमतरी से आरोपियों 01 विन्देश्वरी देवांगन पति प्रेमचंद देवांगन उम्र 23 वर्ष सा० विंध्यवासिनी वार्ड समारु होटल के पीछे धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी (02) 02. प्रेमचंद देवांगन पिता ओमप्रकाश देवांगन उम्र 23 वर्ष सा० बाबु छोटे लाल श्रीवास्तव चौक कोष्टापारा धमतरी 03 विधि से संघर्षरत बालक।

आरोपियों से जप्त किये गये संपत्ति : मादक पदार्थ गांजा करीबन 5.400 ग्राम (पाँच किलो चार सौ ग्राम ) कीमती 27,000 /- रुपये एक दोपहिया मोटर सायकल क्रमांक CG-05-N-5974 वाहन कीमती 10,000 /- रुपये, एक नग पुराना इस्तेमाली विवो कंपनी का मोबाईल कीमती 5,000 / रुपये तथा एक नग पुराना इस्तेमाली वनप्लस 10 प्रो 5जी कंपनी का मोबाईल कीमत करीबन 35,000 /- रूपये कुल कीमती कुल 77,000/- रुपये
जप्त कर आरोपियों के कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर
आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
एवं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड धमतरी में पेश किया जा रहा है।

(Dhamtari breaking) संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी धमतरी निरी.प्रणाली वैद्य, सायबर सेल प्रभारी धमतरी उनि नरेश बंजारे, थाना सिटी कोतवाली धमतरी से उनि.नरसिंह ध्रुव आर.भूपेश सिन्हा,सायबर से प्रआर. देवेंद्र राजपूत, आर.विकास द्विवेदी,आनंद कटकवार की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU