Dhamtari Braking जागरूकता अभियान के बावजूद जिला अस्पताल में पिछले कई महीनों से पुरुष नसबंदी का ऑपरेशन बंद

Dhamtari Braking

पवन तिवारी

Dhamtari Braking पुरुष नसबंदी का ऑपरेशन बंद

Dhamtari Braking धमतरी । लगातार जागरूकता अभियान के बावजूद पुरुष नसबंदी कराने सामने नहीं आते हैं। शायद यही वजह है कि धमतरी शहर में सन 2022 में सिर्फ एक व्यक्ति ने अपना नसबंदी कराया है। हालांकि जिला अस्पताल में पिछले कई महीनों से पुरुष नसबंदी का ऑपरेशन बंद है।

Dhamtari Braking स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 21 से 27 नवंबर तक लोगों को नसबंदी के लिए जागरूक किया जाएगा,उसके बाद 28 से 4 दिसंबर तक उनका ऑपरेशन किया जाएगा।

Dhamtari Braking इस बार जो थीम दिया गया है वह पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपनाकर दिखाएंगे भागीदारी स्लोगन दिया गया है। समय-समय पर विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के तहत पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रेरित किया जाता है लेकिन अभी भी पुरुष, महिलाओं की तुलना में नसबंदी कराने के मामले में नगण्य है।

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार जनवरी से अक्टूबर 2022 तक जिले में 247 पुरुषों ने अपना नसबंदी कराया है। जबकि इसकी तुलना में 1697 महिलाओं ने नसबंदी कराया। 247 में सबसे अधिक गुजरा ब्लाक से 107 और शहर से सिर्फ एक ही व्यक्ति ने नसबंदी कराकर जागरूकता का परिचय दिया है।

Dhamtari Braking जिला अस्पताल में लंबे समय से पुरुष नसबंदी का काम बंद है। वजह सर्जन नहीं होना बताया जा रहा है। पूर्व में डॉ पांडे एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा नियमित रूप से पुरुष नसबंदी किया जाता रहा है। कोरोना के समय से यह बंद हो गया था।

इसके बाद अब तक शुरू नहीं होने की वजह सर्जन का नही होना बताया गया। हालांकि नए सिविल सर्जन के अनुसार बहुत जल्द जिला अस्पताल में पुरुष नसबंदी शुरू किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU