राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग की मौजूदगी में
सोमवार को बड़ी मात्रा में अवैध शराब का नष्टीकरण किया गया।
कुल 8,395.25 बल्क लीटर शराब, जिसकी कीमत 36 लाख 23 हजार 859 रुपये आंकी गई है,
को रक्षित केन्द्र राजनांदगांव के पीछे मैदान में रोड रोलर से कुचलकर नष्ट किया गया।

257 प्रकरणों की जब्त शराब नष्ट
पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 18 थाना/चौकी के 257 प्रकरणों से जब्त शराब का नष्टीकरण किया गया। इसमें शामिल है –
- 3,883.39 लीटर अंग्रेजी शराब (कीमत 21,06,118 रुपये)
- 4,363.26 लीटर देशी शराब (कीमत 14,86,101 रुपये)
- 28.60 लीटर बीयर (कीमत 7,640 रुपये)
- 120 लीटर महुआ (कीमत 24,000 रुपये)
मालखाने हुए खाली
अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2012 से 2025 तक न्यायालय आदेशित और विचाराधीन प्रकरणों की शराब का नष्टीकरण कर दिया गया है। इससे थानों के मालखाने खाली हो गए हैं, जिससे अन्य सामानों के रखरखाव में सुविधा होगी।

अधिकारियों की मौजूदगी
शराब नष्टीकरण की इस कार्रवाई में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के अलावा आबकारी विभाग की विशेष टीम, थाना/चौकी प्रभारी और अन्य अधिकारी शामिल रहे। कार्रवाई में आबकारी कार्यालय के रामसिंग पाटिल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रीड़र शाखा के आरक्षक टीनू थॉमस और थाना कोतवाली केे प्रधान आरक्षक संदीप चौहान का विशेष योगदान रहा।