:रामनारायण गौतम:
सक्ती – उप मुख्यमंत्री अरुण साव 8 अक्टूबर को जिला के
प्रवास पर रहेंगे. उनके दौरे को लेकर बीजेपी में खासा उत्साह है.
उप मुख्यमंत्री साव इस दौरान कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव का सुबह 10:15 बजे हथनेवरा चौक आगमन एवं स्वागत सुबह 10:40 बजे बाराद्वार बस स्टैण्ड आगमन एवं स्वागत सुबह 11:10 बजे अग्रसेन चौक सक्ती आगमन एवं स्वागत, सुबह 11:30 बजे अटल परिसर सक्ती मे मुर्ति अनावरण दोपहर 12:25 बजे साहू समाज कार्यक्रम सक्ती दोपहर 01:25 बजे रेस्ट हाउस सक्ती दोपहर 02:00 बजे
अड़भार के लिए प्रस्थान
दोपहर 02:15 बजे अड़भार बाजार चौक में स्वागत दोपहर 02:20 बजे अड़भार अष्टभुजी मॉ दर्शन दोपहर 02:35 बजे अटल परिसर अड़भार मे मुर्ति अनावरण दोपहर 03:25 बजे डभरा के लिए प्रस्थान शाम 04:00 बजे गोबरा से थाना चौक डभरा तक (युवा मोर्चा द्वारा बाईक रैली)
शाम 04:15 बजे थाना चौक डभरा मे स्वागत शाम 04:20 बजे साहू समाज द्वारा लडडू से तौलने का कार्यक्रम शाम 04:35 बजे अटल परिसर डभरा मे मुर्ति अनावरण के पश्चात अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे