उप मुख्यमंत्री अरुण साव कल सक्ती प्रवास पर… कई कार्यक्रमों होंगे शामिल



उप मुख्यमंत्री अरुण साव का सुबह 10:15 बजे हथनेवरा चौक आगमन एवं स्वागत सुबह 10:40 बजे बाराद्वार बस स्टैण्ड आगमन एवं स्वागत सुबह 11:10 बजे अग्रसेन चौक सक्ती आगमन एवं स्वागत, सुबह 11:30 बजे अटल परिसर सक्ती मे मुर्ति अनावरण दोपहर 12:25 बजे साहू समाज कार्यक्रम सक्ती दोपहर 01:25 बजे रेस्ट हाउस सक्ती दोपहर 02:00 बजे
अड़भार के लिए प्रस्थान


दोपहर 02:15 बजे अड़भार बाजार चौक में स्वागत दोपहर 02:20 बजे अड़भार अष्टभुजी मॉ दर्शन दोपहर 02:35 बजे अटल परिसर अड़भार मे मुर्ति अनावरण दोपहर 03:25 बजे डभरा के लिए प्रस्थान शाम 04:00 बजे गोबरा से थाना चौक डभरा तक (युवा मोर्चा द्वारा बाईक रैली)

शाम 04:15 बजे थाना चौक डभरा मे स्वागत शाम 04:20 बजे साहू समाज द्वारा लडडू से तौलने का कार्यक्रम शाम 04:35 बजे अटल परिसर डभरा मे मुर्ति अनावरण के पश्चात अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *