Demand डिमांड पर मिलेगा निस्तारी पानी

Demand

राजकुमार मल

Demand जर्जर और टूट-फूट वाले तटों की होगी मरम्मत

Demand भाटापारा– नजर है तालाबों पर। मांग निकलते ही भाटापारा शाखा नहर प्रबंधन निस्तारी पानी दिए जाने की योजना पर काम कर रहा है। इस बीच टूटे-फूटे तटों की मरम्मत की तैयारी चालू हो चुकी है।

Demand सैकड़ों गांवों को निस्तार पानी की सुविधा देने वाले भाटापारा नहर संभाग ने उस योजना पर काम करना चालू कर दिया है, जिसे मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा। यह प्लान शीत ऋतु में इसलिए बनाया जा रहा है ताकि मांग पत्र मिलते ही तालाबों को भरा जा सके। योजना के अनुसार यह काम अप्रैल और मई माह में किया जाना है।

तैयारी इसलिए

Demand निस्तारी तालाबों को वैसे तो हर बरस भरा जाता है लेकिन कई बार जरूरत के वक्त वह मात्रा नहीं मिल पाती जिसकी जरूरत होती है क्योंकि चौतरफा मांग निकली हुई होती है। इसलिए भाटापारा शाखा नहर संभाग ने इस बार यह तैयारी अभी से चालू कर दी है ताकि जरूरतमंद गांव को पहले चरण में यह सुविधा पहुंचाई जा सके।

संवेदनशील गांवों पर नजर

Demand ब्लॉक के उन गांव पर इस बार विशेष नजर रखी जा रही है, जहां मार्च अंत या अप्रैल में ही तालाब सूख जाया करते हैं। संभाग मुख्यालय ने संभावित गांव की प्रारंभिक सूची पर काम चालू कर दिया है। तालाबों की संख्या की सूची भी दुरुस्त की जा रही है।

होगा यह काम पहले

निस्तारी पानी देने के पहले जर्जर तटबंधों की खोज-खबर चालू कर दी गई है। इसके अलावा ऐसे तट को पहले मजबूत किया जाएगा जो पानी का दबाव सह नहीं पाते। योजना के अनुसार अपने कार्य क्षेत्र के भीतर आने वाली सभी माइनर और मेजर केनाल पर यह काम जनवरी या फरवरी माह में शुरू करने की योजना है।

डिमांड होते ही पानी

Demand निस्तारी तालाबों को भरने की योजना पर काम चालू किया जा चुका है। इसके पहले तटबंध की मरम्मत की जाएगी।
– के के खरे, एसडीओ, भाटापारा शाखा नहर संभाग, तिल्दा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU