Youth festival भाटापारा-विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव सम्पन्न

Youth festival

राजकुमार मल

youth festival भाटापारा-विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव सम्पन्न

youth festival भाटापारा– खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव शासकीय गजानन्द अग्रवाल महाविद्यालय भाटापारा में सम्पन्न हुआ । जिसमें भाटापारा के विभिन्न ग्राम पंचायत, एवं भाटापारा क्षेत्र के अनेक संस्था के छत्तीसगढ़ी लोक पारम्परिक विद्या राउत नाचा, पंथी, कर्मा, सुआ, लोक गीत हारमोनियम वादन, तबला वादन, आदि विधाओं में आकर्षक प्रस्तुति प्रतिभागी कलाकारों के द्वारा दिया गया ।

youth festival आयोजन प्रभारी शरद पंसारी ने बताया कि 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में कत्थक विद्या में माया डहरिया की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। लोक नृत्य में प्रथम शासकीय गजानन्द अग्रवाल महाविद्यालय, द्वितीय लॉ कॉलेज, लोक गीत में प्रथम लेखराम एवं साथी तरेंगा द्वितीय स्थान दिव्य भूषण निर्मलकर, तात्कालिक भाषण में प्रथम प्रसुन्न शर्मा, आयुष तिवारी, पारम्परिक वेशभूषा प्रथम नीलिमा आई टी आई देवरी, द्वितीय गोवर्धन यादव, हारमोनियम प्रथम प्रवीण गोस्वामी तरेंगा, वादविवाद प्रथम अभिषेक मिश्रा, द्वितीय प्रसुन्न शर्मा रहे । 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोक गीत में प्रथम शीला नामदेव एवं साथी, ।

youth festival  तात्कालिक भाषण एवं वादविवाद में प्रथम संतोष साहू, खेल विद्या कबड्डी महिला में प्रथम शासकीय गजानन्द अग्रवाल महाविद्यालय, द्वितीय पंचम दिवान शासकिय उच्चतर माध्यमिक शाला , पुरुष में प्रथम आई टी आई , द्वितीय ग्राम बेन्द्री , खो खो में प्रथम ग्राम लेवाई, द्वितीय ग्राम कोदवा, महिला खो खो में प्रथम ग्राम लेवाई, द्वितीय ग्राम कोदवा की टीम रहा ।

youth festival  उक्त आयोजन में मंच संचालन ईश्वर देवदास, वीणा साहू, निर्णायक गण में आर पी पटेल, एम के कुलदीप, एम डी महंत, इंदाणी साहू,महेश्वरी पंसारी, प्रीति साह, मेघा वर्मा, अभिलाषा शर्मा, कृष्णा झरिया, खेल विद्या के निर्णायक सोनचंद ध्रुव, फिरोज टंडन, चंद्रकांत बागड़े, उमा प्रसाद राठौर, संतोष, साहू, दिनु रजक, हेमू यादव, निर्मल जांगड़े, सुमन साहा, रमा टंडन थे ।

youth festival  कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरिता सत्यनारायण ठाकुर,नरेंद्र यादव, सभापति खेल एवं युवा कल्याण विभाग जनपद पंचायत भाटापारा, सुरेंद्र यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भाटापारा, डॉ जितेंद्र मिश्रा आदि गण मान्य लोग उपस्थित थे ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भाटापारा, मुख्य नगरपालि का अधिकारी एवं स्टाफ, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग पत्रकार गण एवं विशेष रूप से गजानन्द अग्रवाल महाविधालय प्राचार्य एवं समस्त स्टॉफ का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU