नानगूर दौरे के दौरान Chief Minister को सौंपा मांग पत्र

नानगूर दौरे के दौरान Chief Minister को सौंपा मांग पत्र

जगदलपुर । प्रदेश के Chief Minister भूपेश बघेल को नानगूर के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र नानगूर दौरे के समय सौंपा गया।

Chief Minister नानगूर के ग्रामीणों ने बताया कि 106 परिवार वनभूमि पट्टा के लिए 2005-6 से ग्राम सभा व समिति द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर संबंधित कार्यालय में आवेदन जमा कर दिए हैं तथा उन्होंने कहा कि उक्त भूमि पर उनके पूर्वज 80/90 वर्षों से खेती-किसानी कर अपना जीवनयापन करते आ रहे हैं किंतु इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद आज दिनांक तक किसान परिवारों को वनभूमि का पट्टा प्राप्त नहीं हुआ है। वनभूमि का पट्टा नहीं मिलने के कारण इन किसानों को किसी भी प्रकार शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।

ALSO READ : ED द्वारा तलब कर राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश : आलम

मांग पत्र में आगे उन्होंने लिखा है कि बच्चों के बेहतर शिक्षा हेतु स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल नानगूर में खोलने का अनुरोध किया गया है। साथ ही उन्होंने मिनी स्टेडियम खेल मैदान बनाये जाने का अनुरोध किया है और पोस्टमेट्रिक बालक छात्रवास की भी मांग की है।

Chief Minister महेन्द्र सेठिया ने बताया कि 35 से 40 किलोमीटर दूरी तय कर नानगूर बालक-बालिकाएं पढऩे आते हैं जिसे देखते हुए जल्द से जल्द प्रोस्टमेट्रिक छात्रावास बनाये जाने की मांग की है।

ALSO READ : रायपुर : ​​​​​​​घर में काम करने वाले नौकर, कुक, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय ले सकते हैं ई-श्रम कार्ड का लाभ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU